Mohammed Siraj IND vs SL 1st ODI: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत ने शानदार परफॉर्मेंस किया और 67 रन से जीत हासिल की. भारत की जीत में विराट कोहली (Virat Kohli) छाए रहे जिन्होंने अपने वनडे करियर का 45वां शतक ठोका. कोहली को उनके शानदार 113 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. पहले वनडे में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 373 रन बनाए जिसके बाद श्रीलंकाई टीम 306 रन ही बना सकी. भारत की जीत में बल्लेबाजों और गेंदबाजों का बराबर योगदान रहा. एक ओर जहां उमरान मलिक ने वनडे में भारत की ओर से सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया तो वहीं मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 2 विकेट लेकर श्रीलंका के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की कमर तोड़कर रख दी. मैच में उमरान ने 3 और सिराज ने 2 विकेट लिए. इसके अलावा शमी, हार्दिक और चहल को 1-1 विकेट मिला.
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
सिराज की द्वारा फेंकी गई गेंद पर बल्लेबाज ने हाथ खड़े कर किए
जसप्रीत बुमराह के न होने के बाद भी पहले वनडे में भारतीय गेंदबाज काफी फॉर्म में दिखी. खासकर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj Bowling) ने श्रीलंकाई टॉप ऑर्डर बल्लेबाज को जिस अंदाज में आउट किया वह देखना लायक रहा था. खासकर सिराज ने कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) को जिस अंदाज में बोल्ड किया वह गेंद कमाल की थी. मेंडिस सिराज की उस बुलेट वाली गेंद पर हाथ खड़े करके बोल्ड आउट हो गए. कुसल मेंडिस के विकेट को देखकर ऐसा प्रतित हुआ कि बल्लेबाज ने गेंदबाज के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. मेंडिस बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे थे.
बल्लेबाज हो गया कंफ्यूज्ड
दरअसल, श्रीलंका की पारी के छठे ओवर में सिराज ने कहर बरपाया और मेंडिस को बोल्ड किया. ओवर की तीसरी गेंद जो सिराज ने गुड लेंथ पर गेंद को पिच कराई और पिच पर टप्पा खाते ही गेंद बल्लेबाज के विकेट अंदर घुस गई. वहीं, मेंडिस गेंद को सीधे बल्ले से खेलना चाहते थे. लेकिन गेंद की रफ्तार की टाइमिंग को यह बल्लेबाज मिस कर गया और गेंद सीधे स्टंप पर जा लगी. गेंद को खेलने के क्रम में बल्लेबाज के हाथ से बल्ला भी छूट गया. वहीं, बोल्ड होने के बाद मेंडिस हैरान रह गए वहीं दूसरी ओर विकेटकीपर केएल राहुल ने सिराज को सलाम ठोककर इस विकेट का जश्न मनाया. बीसीसीआई ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है.
A sensationaldelivery from @mdsirajofficial as Kusal Mendis goes for a duck.
— BCCI (@BCCI) January 10, 2023
Siraj picks up his second wicket.
Live - https://t.co/262rcUdafb #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/56KTxvp57u
ये भी पढ़े-
Video: मोहम्मद सिराज की गेंद बुलेट की रफ्तार से सीधे स्टंप में घुस गई, बल्लेबाज ने हाथ खड़ा कर दिया
Watch: उमरान मलिक ने गोली की स्पीड से फेंकी गेंद, 156 KMPH की रफ्तार से बॉल फेंककर मचाया बवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं