
Shaheen Afridi T20 Blast 2023: टी-ब्लास्ट (T20 Blast 2023) में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi Batting Video) ने अपनी गेंदबाजी से तो जलवा दिखा ही रहें हैं अब बल्ले से भी कोहराम मचा दिया है. दरअसल, इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट में शाहीन ने नॉटिंघमशायर और वूस्टरशायर के बीच मैच के दौरान अपनी बल्लेबाजी के गदर मचाया. (Nottinghamshire vs Worcestershire) वूस्टरशायर के खिलाफ मैच में शाहीन ने बैटिंग करते हुए केवल 11 गेंद पर 29 रन बनाए जिसमें उन्होंने 4 छक्के और 1 चौके लगाए. अपनी बल्लेबाजी से शाहीन ने फैन्स का दिल जीत लिया.
मैच में शाहीन ने IPL में आरसीबी की ओर से खेलने वाले गेंदबाज ऑफ स्पिनर मिचेल ब्रेसवेल (Michael Bracewell RCB) के ओवर में 4 छक्के लगाकर धमाका कर दिया. नॉटिंघमशायर की पारी के 16वें ओवर में शाहीन का तूफान देखने को मिला.दरअसल, 16वें ओवर की पहली गेंद पर शाहीन ने छक्का लगाया. फिर दूसरी गेंद वाइड रही. सही दूसरी गेंद पर शाहीन रन नहीं बना पाए.
इसके बाद तीसरी और चौथी गेंद पर शाहीन ने छक्का लगाकर धमाका कर दिया. पांचवीं गेंद वाइड रही, ऐसे में अगली सही गेंद पर भी शाहीन ने छक्का लगाकर ओवर में 4 छक्के पूरे किए. हालांकि आखिरी गेंद पर रन नहीं बना पाए लेकिन इस ओवर में 4 छक्के लगाकर शाहीन ने महफिल लूट ली. शाहीन की ऐसी बल्लेबाजी को देखकर लोगों ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया और लिखा कि, शाहीन अपने 'ससुर' शाहिद अफरीदी के नक्शे-कदम पर चल रहे हैं.
Shaheen Afridi smashes Michael Bracewell for FOUR sixes. He scored 29 runs off just 11 balls 🔥🔥🔥 #T20Blast #Blast23 pic.twitter.com/J9gF4nVmGh
— Sardar Ali (@SardarAli266) June 3, 2023
हालांकि इस मैच में मैच में वूस्टरशायर की टीम 56 रन से मैच जीतने में सफल रही, लेकिन आखिरी समय में शाहिन की बल्लेबाजी ने फैन्स को झूमने का भरपूर मौका किया. मैच की बात करें ते वूस्टरशायर ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 226 रन बनाए थे. इसके बाद नॉटिंघमशायर टीम 18.2 ओवरों में 170 रन बनाकर आउट हो गई.
--- ये भी पढ़ें ---
* आखिरी बॉल पर CSK की जीत देख होश खो बैठा फैन, दरवाज़ा तोड़ जश्न हुआ वायरल, Video
* WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं