विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2022

इंग्लैंड जाकर उमेश यादव ने फेंकी खौफनाक गेंद, बल्लेबाज के हाथ से छूटा बल्ला और ऐसे उड़ गई स्टंप - Video

भले ही उमेश यादव (Umesh Yadav joins Middlesex in County Cricket) को लेकर चयनकर्ता ज्यादा गंभीर नहीं हैं लेकिन भारतीय गेंदबाज खुद को साबित करने और चयनकर्ताओं को विश्वास दिलाने के लिए अपनी ओर से लगातार प्रयास कर रहा है

इंग्लैंड जाकर उमेश यादव ने फेंकी खौफनाक गेंद, बल्लेबाज के हाथ से छूटा बल्ला और ऐसे उड़ गई स्टंप - Video
वर्तमान में उमेश यादव काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं.

भले ही उमेश यादव (Umesh Yadav joins Middlesex in County Cricket) को लेकर चयनकर्ता ज्यादा गंभीर नहीं हैं लेकिन भारतीय गेंदबाज खुद को साबित करने और चयनकर्ताओं को विश्वास दिलाने के लिए अपनी ओर से लगातार प्रयास कर रहा है. उमेश अपनी गेंदबाजी को धारधार बनाने के लिए वर्तमान में काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड पहुंच गए हैं. उमेश को मिडिलसेक्स की टीम ने साइन किया है और अब वह इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. अपने पहले ही मैच में उमेश ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है. दरअसल, मिडलसेक्स और वोरस्टरशायर के बीच मैच के दौरान उमेश की गेंदबाजी देखने लायक रही. खुद मिडलसेक्स ( (Middlesex vs  Worcestershire)) के ट्विटर पर उनकी गेंदबाजी का वीडियो शेयर किया गया है. 

मैच के पहले दिन उमेश ने वोरस्टरशायर के खिलाफ 9 ओवर की गेंदबाजी की और इस दौरान 25 रन देकर 1 विकेट लेने में सफल रहे हैं. उमेश की गेंदबाजी में खास बात ये रही कि उन्होंने बल्लेबाज टेलर कॉर्नॉल (Taylor Cornall) को खूब परेशान किया औऱ बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई. 

* श्रीलंका की ऐतिहासिक जीत से बदला WTC Points Table का पूरा समीकरण, ऑस्ट्रेलिया-भारत को हुआ भारी नुकसान 

सचिन ने फैंस से टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय XI चुनने को कहा, मास्टर ब्लास्टर ने चुने ये 6 खिलाड़ी

दिनेश चांदीमल ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा कमाल करने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज बने  

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

दरअसल बल्लेबाज टेलर कॉर्नॉल को उमेश की गेंद ने इस तरह चकमा दिया कि बोल्ड होने के बाद कुछ समय के लिए वो पिच पर खड़े रहकर सोचने लगे थे. इस वीडियो को देखकर फैन्स बीसीसीआई से अपील कर रहे हैं कि उमेश को टेस्ट टीम में शामिल किया जाएगा. 

बता दें जिस गेंद पर टेलर कॉर्नॉल बोल्ड हुए वह गेंद मिडिल स्टंप की लाइन  पर गिरकर ऑफ स्टंप की ओर गई और स्टंप को उखाड़ फेंका, इस क्रम में बल्लेबाज का एक हाथ भी बल्ले से छूट गया था. भारतीय फैन्स उमेश की ऐसी खतरनाक गेंदबाजी को देखकर दंग रह गए हैं.

वैसे पहले दिन वोरस्टरशायर ने 5 विकेट पर 100 रन बना लिए हैं. इससे पहले मिडिलसेक्स की टीम ने पहले खेलते हउए 188 रन बनाए थे. वोरस्टरशायर को अबतक कुल 88 रन की बढ़त मिल गई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: