विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2022

फर्ग्युसन की तूफानी गेंद को झेल नहीं पाया रायडू का बल्ला, ऐसे टूट गया, फिर गेंदबाज ने यूं उड़ाया मजाक- Video

IPL 2022 GT vs CSK: गुजरात के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को हार का सामना करना पड़ा, गुजरात के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाकर टीम को जीत दिलाई.

फर्ग्युसन की तूफानी गेंद को झेल नहीं पाया रायडू का बल्ला, ऐसे टूट गया, फिर गेंदबाज ने यूं उड़ाया मजाक- Video
फर्ग्यूसन की तूफानी गेंद को झेल नहीं पाया रायडू का बल्ला

IPL 2022 GT vs CSK: गुजरात के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को हार का सामना करना पड़ा, गुजरात के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाकर टीम को जीत दिलाई. बाद में डेविड मिलर (David Miller) और राशिद खान (Rashid Khan) ने तूफानी अंदाज में बल्ला घुमाया और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. मैच में जहां इन दो खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला तो वहीं गुजरात के लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने मैच के दौरान एक ऐसी गेंद की जिसने खूब सुर्खियां बटोरी. दरअसल फर्ग्यूसन की एक तूफानी गेंद से अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) का बल्ला टूट गया. इसके बाद गेंदबाज ने जो किया उसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. 

Rashid Khan ने Helicopter Shot को छोड़कर लगाया 'Baseball shots', भज्जी बोले- Lala great-Video

हुआ ये कि 13वें ओवर की तीसरी गेंद फर्ग्युसन ने यॉर्कर फेंकी, जिसपर रायडू ने आगे बढ़कर शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद स्टंप की ओर घुस रही थी, ऐसे में रायडू ने जैसे ही गेंद पर बल्ला मारा वैसे ही उनके बल्ले का एक हिस्सा टूट गया. 

चेतेश्वर पुजारा का नाबाद दोहरा शतक, ससेक्स ने डर्बीशर के खिलाफ ड्रॉ कराया महत्वपूर्ण मुकाबला

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

इसके बाद बल्ले का टूटा हुआ हिस्सा उड़कर गेंदबाज के पास पहुंचा. तब फर्ग्युसन ने बल्ले के टूटे हुए हिस्से को अपने हाथ में लेकर बल्लेबाज की तरफ उछाल दिया जिसे रायडू ने कैच कर लिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल (Ambati Rayudu Bat Broken Video Viral) हो रहा है. लोग इस पल का भरपूर मजा ले रहे हैं.  

फॉर्म में लौटे ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली से सिर्फ एक मुलाकात और बदल गई पूरी कहानी

मैच की बात करें तो सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 169 रन बनाए थे जिसके बाद गुजरात ने 19.5 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. डेविड मिलर को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. मिलर ने नाबाद 94 रन बनाए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com