चेन्नई हालांकि इस सीजन में उतना अच्छा नहीं खेल रही जिस चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उनके फैंस जानते हैं. टीम के खराब प्रदर्शन में कई बड़ी वजहों में से एक वजह उनके ओपनर बल्लेबाज का खराब फॉर्म भी था जिन्होंने यूएई में पिछले सीजन में जमकर रन बनाए थे. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अभी तक इस सीजन में सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है. इस मैच के बाद उनकी विराट के साथ तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
Great to see Virat Kohli motivating all the youngester now Ruturaj Gaikwad today's played marvelous knock👏#CSKvsGT #ViratKohli #GTvCSK #RuturajGaikwad #CSK𓃬
— Ashutosh Srivastava (@kingashu1008) April 17, 2022
Action Reaction pic.twitter.com/WuPh4tREtu
यह पढ़ें- GT vs CSK: तीन साल पहले टेनिस बॉल बॉलर थे उमरान, इस दोस्त के अनुरोध ने बदल दी जिंदगी
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ मुकाबले में आखिरकार सीएसके के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad)फॉर्म में आ ही गए हैं. ऋतुराज ने इस मैच में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 48 गेंदों में 73 रन बनाए. ऋतुराज की स्ट्राइक रेट इस दौरान 152 की रही. सोशल मीडिया पर ऋतुराज गायकवाड़ के रन बनाते ही मानों भूचाल सा आ गया हो. उनके फैंस और आलोचकों के बीच सोशल मीडिया वार शुरू हो गया है.
Form is temporary, Class is permanent.
— DEBARATI (@DebAnu2002) April 17, 2022
Well played Ruturaj Gaikwad 👏#CSKvsGT #GTvCSK pic.twitter.com/jbeNsGqCxy
ये मैदान ऋतुराज गायकवाड़ का होम ग्राउंड था. आरसीबी के खिलाफ मैच में वे उनके पूर्व कप्तान विराट कोहली से बात कर रहे थे. उनके फैंस विराट कोहली को भी इस बात का भी क्रेडिट दे रहे हैं, कि उनकी सलाह के बाद ही उनकी फॉर्म में सुधार आया है. एक अन्य ट्विटर यूजर ने एक लिस्ट शेयर की है जिसमें सबसे ज्यादा गेंद खेलने के बाद भी छक्का ना लगा पाने वाले बल्लेबाजों के नाम हैं उसमें ऋतुराज गायकवाड़ मेथ्यू वेड के बाद दूसरे नंबर पर है. आईपीएल से आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी एक पोस्ट शेयर की गई है जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ के बारे में एक पोस्ट शेयर की गई है कि वे आउट जरुर हुए हैं लेकिन वे फॉर्म भी आ गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं