चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ राशिद खान (Rashid Khan) ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया जिसे देखकर पूरा क्रिकेट वर्ल्ड हैरान है. दरअसल राशिद ने 21 गेंद पर 40 रन की पारी खेली जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. भले ही मैच में मिलर ने 94 रन बनाए लेकिन राशिद के छक्के ने महफिल लूट ली. खासकर क्रिस जॉर्डन के ओवर में राशिद के बल्ले से ऐसे-ऐसे शॉट निकले जिसको लेकर हरभजन सिंह भी बात करने में पीछे नहीं रहे. जॉर्डन के ओवर में राशिद ने मिलर के साथ मिलकर 25 रन बनाए जिसने मैच का पासा ही पलट कर रख दिया. खासकर 18वें ओवर में राशिद का तूफान देखने को मिला. इसी ओवर में अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने क्रिस जॉर्डन की गेंद पर एक ऐसा शॉट मारा जिसने महफिल लूट ली. सोशल मीडिया पर उसी शॉट की बातें हो रही है. IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स पर छाया कोरोना का साया, पूरी टीम हुई क्वारंटीन
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
बता दें कि हुआ ये कि राशिद ने जॉर्डन की एक गेंद पर उस तरह से बल्ला घुमाया जिस तरह से बेसबॉल खेलने के दौरान खिलाड़ी बल्ला घुमाता था. उस शॉट को देखकर गेंदबाज को भी यकीन नहीं हुआ. दरअसल राशिद अपनी बल्लेबाजी के दौरान हेलीकॉप्टर शॉट मारने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में जब खान ने यूनिक अंदाज में शॉट खेला तो फैन्स ही नहीं गेंदबाज ने भी अपना सिर पकड़ लिया.
Whatttdddfaaggg baseball swing is this! Rashid Khan chowdary garu pic.twitter.com/xH3t6DEL5m
— Neeraj Paul Sade (@yelanavvaali) April 17, 2022
मैच की बात करें तो डेविड मिलर के तूफानी अर्धशतक और कप्तान राशिद खान के साथ उनकी तूफानी अर्धशतकीय साझेदारी से गुजरात टाइटंस ने बेहद खराब शुरुआत से उबरते हुए रविवार को यहां रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को तीन विकेट से हरा दिया और अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई. IPL 2022: गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद कैप्टन जडेजा का छलका दर्द, बताया कहा हो गई गलती
Lala great shots.. we have to name those shots something any idea guys ? .. mza aa gya @rashidkhan_19
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 17, 2022
सुपरकिंग्स के 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस ने 16 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन डेविड मिलर ने 51 गेंद में आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 94 रन की पारी खेलने के अलावा कप्तान राशिद खान (21 गेंद में 40 रन, दो चौके, तीन छक्के) के साथ छठे विकेट के लिए 70 रन की तूफानी साझेदारी की जिससे टीम ने एक गेंद शेष रहते सात विकेट पर 170 रन बनाकर जीत दर्ज की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं