
IND vs SA 3rd T20I: भारत ने तीसरा टी-20 मैच 48 रनों से जीत लिया. जीत के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में बनी हुई है. दरअसल भारत को पहले 2 टी-20 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में तीसरा टी-20 मैच भारत के लिए करो या मरो की स्थिति लिए हुए थे. लेकिन तीसरे टी20 में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करने के क्रम में ईशान किशन और ऋतुराज ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर को 179 रन पर ला जाने में सफल रहे तो वहीं दूसरी ओर हर्षल पटेल (Harshal Patel) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कमाल की गेंदबाजी कर अफ्रीकी टीम को 131 रन पर रोक लिया.
चहल ने जहां 3 विकेट लिए तो वहीं दूसरी ओर पटेल के खाते में 4 विकेट आए. भारतीय गेंदबाजों के लिए सबसे राहत की बात ये रही कि डेविड मिलर (David Miller) ज्यादा स्कोर नहीं कर पाए और केवल 3 रन बनाकर आउट हुए, मिलर को हर्षल ने अपनी खूबसूरत गेंद पर चकमा देकर पवेलियन की राह दिखाई.
यह भी पढ़ें:
* ""IPL Media Rights का X फैक्टर, डिजिटल ने दी टीवी अधिकारों को मात, जानें अधिकारों की 5 अहम बातें
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
दअरसल पटेल अपनी गेंदबाजी के दौरान गति से बल्लेबाज को मात देने का हुनर जानते हैं. ऐसे में इस बार मिलर के खिलाफ भी हर्षल ने अपनी उसी हथियार का इस्तेमाल किया और धीमी गति की गेंद फेंककर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को चकमा दे दिया. मिलर गेंदबाज पटेल की गेंदबाजी विविधता को भांप नहीं पाए और ऋतुराज को एक आसान सा कैच दे बैठे.
दरअसल जिस गेंद पर मिलर आउट हुए वह गेंद मिलर जहां चाहते थे वहां खेल ही नहीं पाए. हर्षल की धीमी गति की गेंद पर जैसे ही मिलर ने बल्ला चलाया वैसे ही शॉट खेलने की टाइमिंग मिस कर बैठे और ऋतुराज को कैच थमा बैठे.
GONE! It's the big fish - David Miller #INDvSA pic.twitter.com/qQfq6csdLv
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) June 14, 2022
बता दें कि पिछले 2 टी-20- मैचों से मिलर को नॉट आउट रहे थे ऐसे में जब तीसरे टी-20 में हर्षल उन्हें आउट करने में सफल रहे गेंदबाज की खुशी का ठिकाना न रहा और विकेट मिलने की खुशी में दहाड़ मारने से भी पीछे नहीं रहे. वैसे, चहल को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं