विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2025

अब नए समझौते पर चर्चा, गाजा में जल्द खत्म हो सकता है युद्ध... ट्रंप से वार्ता के बाद नेतन्याहू

ट्रंप ने कहा कि बंधकों को छुड़ाने के लिए प्रयास जारी हैं और एक और युद्धविराम की उम्मीद है. नेतन्याहू ने कहा कि बंधक पीड़ा में हैं और हम उन सभी को बाहर निकालना चाहते हैं.

अब नए समझौते पर चर्चा, गाजा में जल्द खत्म हो सकता है युद्ध... ट्रंप से वार्ता के बाद नेतन्याहू
वाशिंगटन:

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि गाजा में हमास द्वारा बंदी बनाए गए और अधिक बंधकों की रिहाई के लिए एक नए समझौते पर चर्चा चल रही है. नेतन्याहू ने ओवल ऑफिस में संवाददाताओं को बताया कि हम एक और समझौते पर काम कर रहे हैं, जिसके सफल होने की हमें उम्मीद है, और हम सभी बंधकों को मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

ट्रंप ने कहा कि बंधकों को छुड़ाने के लिए प्रयास जारी हैं और एक और युद्धविराम की उम्मीद है. नेतन्याहू ने कहा कि बंधक पीड़ा में हैं और हम उन सभी को बाहर निकालना चाहते हैं. ट्रम्प के बगल में बैठे इजरायली नेता ने पूर्व में बंधकों की रिहाई के लिए हुए समझौते पर प्रकाश डाला, जिस पर ट्रम्प के क्षेत्रीय दूत स्टीव विटकॉफ ने आंशिक रूप से बातचीत की थी, जिसके तहत 25 बंधकों को मुक्त कराया गया.

नेतन्याहू की यह यात्रा फिलिस्तीनी समूह हमास के साथ इजरायल के छह सप्ताह के संघर्ष विराम के टूटने के बाद हो रही है, जिसके आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमला किया, जिसके कारण गाजा पर इजरायल का आक्रमण शुरू हो गया था.

18 मार्च को गाजा पर इजरायल द्वारा हवाई हमले फिर से शुरू करने के साथ ही युद्धविराम समाप्त हो गया. हाल ही में हुए युद्धविराम के तहत 33 इजरायली बंधकों को वापस लौटाया गया, जिनमें से आठ की मौत हो गई, बदले में इजरायली जेलों में बंद लगभग 1,800 फिलिस्तीनियों को रिहा किया गया.

7 अक्टूबर के हमास हमले के दौरान अपहृत 251 बंधकों में से 58 अभी भी गाजा में बंधक हैं, जिनमें से 34 के बारे में इजरायली सेना का कहना है कि वे मर चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com