विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2023

4,6,4,4,4,6, नितीश राणा ने मचाई खलबली, भारत के सबसे खतरनाक गेंदबाज उमरान मलिक की धुनाई, हर गेंद पर चौके- छक्के की बरसात, Video

Nitish Rana Umran Malik: उमरान मलिका (Umran Malik)  ने साल 2022 के आईपीएल में अपनी तेज गेंदबाजों से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था. साल 2022 के आईपीएल में उमराम ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मैच में तकरीबन 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ गेंद फेंककर धमाल मचाया था.

4,6,4,4,4,6, नितीश राणा ने मचाई खलबली, भारत के सबसे खतरनाक गेंदबाज उमरान मलिक की धुनाई, हर गेंद पर चौके- छक्के की बरसात, Video
भारत के सबसे खतरनाक गेंदबाज उमरान मलिक की धुनाई

Nitish Rana Umran Malik: उमरान मलिका (Umran Malik)  ने साल 2022 के आईपीएल में अपनी तेज गेंदबाजों से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था. साल 2022 के आईपीएल में उमराम ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मैच में तकरीबन 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ गेंद फेंककर धमाल मचाया था. पिछले आईपीएल में उमरान ने शानदार 22 विकेट लिए थे. लेकिन अब इस आईपीएल में उमरान अपनी गेंदबाजी से ज्यादा प्रभावी नहीं दिख रहे हैं. अबतक उमरान ने 4 मैच में 5 विकेट लिए थे. लेकिन आईपीएल 2023 ( Umran Malik in IPL 2023 vs KKR) के 19वें मैच में उमरान के साथ जो हुआ उसने किसी ने नहीं सोचा था. केकेआर के खिलाफ मैच में उमरान मलिक के खिलाफ नितीश राणा (Nitish Rana) ने 28 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. य़ह एक ऐसा ओवर था जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. गेंदबाज उमरान को भी यकीन नहीं था कि उनके साथ इस मैच में ऐसा हो सकता था. (Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, 19th Match)

छठे ओवर में नितीश राणा का तूफान
केकेआऱ की पारी के छठे ओवर में नितीश ने वह किया जिसने हैदराबाद खेमा को हैरान कर दिया. उमरान गेंदबाजी करने आए थे. इस मैच में उमरान का यह पहला ओवर था. फैन्स और क्रिकेट पंडित फिर से उनकी गेंदबाजी के दौरान तेज गेंद देखने की उम्मीद दिल से लगाए हुए थे. लेकिन केकेआऱ कप्तान नितीश अलग ही मुड में थे. उन्होंने शायद तय कर लिया था कि उमरान के खिलाफ वह रन बनाकर दिखाएंगे. 

पहली गेंद पर चौका
नितीश ने पहली गेंद जो उमरान ने शॉट फेंकी थी जो बाउंसर थी, उसपर पुल शॉट खेलकर नितीश ने फाइन लेग पर चौका बटोरा

दूसरी गेंद पर छक्का
इस बार दूसरी गेंद पर नितीश ने एक बार फिर उमरान की शॉर्ट गेंद पर खुद को तैयार रखा था. इस बार नितीश ने छक्का जड़कर धमाका कर दिया था. 

तीसरी गेंद पर चौका
इस बार फिर नितीश को गेंद अपने ही स्लॉट में मिली और बल्ला घुमाकर मिड विकेट पर चौका लगा दिया.

चौथी गेंद पर भी चौका
इस बार भी नितीश नहीं रूके और शॉर्ट कवर प्वाइंट की ओर चौका लगा दिया. नितीश अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. उमरान के चेहरे पर निराशा के भाव उभरने लगे थए. 

पांचवीं गेंद पर चौका
यह गेंद भी उमरान ने शॉर्ट ही फेंकी, जिसपर नितीश ने फाइन लेग पर चौका लगा दिया. उमरान की गेंद को देखकर लग रहा था कि वो सही लाइन को पकड़ नहीं पा रहे हैं और साथ ही फील्डिंग पोजिशन को लेकर भी कंफ्यूज हो रहे थे. शॉर्ट गेंद करने के बाद भी कोई फील्डर फाइन लेग पर नहीं है. यह देख फैन्स भी हैरान हो रहे थे. कमेंटेटर को भी यकीन नहीं हो रहा था. 

छठी गेंद पर छक्का
इस बार भी नितीश नहीं रूके और  बैकवर्ड प्वाइंट पर एक शानदार छक्का लगाकर हर गेंद पर बाउंड्री लगाने का कमाल कर दिखाया. मैच में पूरे 28 रन उमरान ने दिए. यह उनके टी-20 करियर की सबसे खराब गेंदबाजी रही थी. उमरान पूरी तरह से निराश थे. लेकिन दूसरी ओर नितीश की खुशी सातवें आसमान पर थी. 

उमरान ने आखिरी ओवर में की जबरदस्त गेंदबाजी
पहले ओवर में 28 रन देने के बाद उमरान ने पूरे मैच में फिर गेंदबाजी नहीं की. लेकिन मैच के आखिरी ओवर में हैदराबाद के कप्तान मार्क्रम ने उन्हें गेंदबाजी पर लगाया. उस समय केकेआऱ को जीत के लिए 32 रन की दरकार थी. वहीं, क्रिज पर रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर थे. 

इस ओवर में उमरान ने शार्दुल को आउट किया और केवल 8 रन दिए. इस तरह से उमरान ने इस मैच में अपेन 2 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट चटकाए. मैच में हैदराबाद के 13 करोड़ी बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने शतक लगाया जो इस आईपीएल का पहला शतक था. हैदराबाद ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 228 रन बनाए थे जिसके बाद केकेआर की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 205 रन ही बना सकी. इस तरह से हैदराबाद यह मैच 23 रन से जीतने में सफल रहे. Harry Brook  को उनके शानदार 55 गेंद पर 100 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

--- ये भी पढ़ें ---

* KKR vs SRH: नितीश राणा ने की उमरान मलिक की बुरी तरह कुटायी , तो फैंस ने दी यह सलाह
* VIDEO देखें: हैरी को यह जोन पसंद है, चुन-चुन कर इस इलाके से धो डाला केकेआर के बॉलरों को

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com