विज्ञापन

VIDEO: पहाड़ की चोटी पर क्रिकेट का रोमांच, गेंद खाई में न खो जाए, उसके लिए कश्मीरी बच्चों ने लगाया गजब का जुगाड़

Kashmir Boys Playing Cricket On Top Of Hill: सोशल मीडिया पर कश्मीरी बच्चों का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जहां देखा जा सकता है कि वह गेंद में धागा बांधकर खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

VIDEO: पहाड़ की चोटी पर क्रिकेट का रोमांच, गेंद खाई में न खो जाए, उसके लिए कश्मीरी बच्चों ने लगाया गजब का जुगाड़
पहाड़ की चोटी पर क्रिकेट खेलते बच्चे
  • कश्मीर के बच्चे पहाड़ी क्षेत्र में क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो में नजर आए हैं.
  • बच्चों ने गेंद में छेद कर धागा बांधकर उसे खींचने का अनोखा तरीका अपनाया है.
  • इस आइडिया से गेंद खोने का डर और फील्डिंग की समस्या खत्म हो गई है.
  • सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के सकारात्मक रिएक्शन आ रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Kashmir Boys Playing Cricket On Top Of Hill: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे लगभग पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है. भारत में तो लोग इस खेल के दीवाने हैं. देश के लगभग प्रत्येक राज्यों में इस खेल को खेला जाता है. सोशल मीडिया पर इन दोनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जो कश्मीर का बताया जा रहा है. पहाड़ी क्षेत्र में समतल जमीन के कमी के बावजूद वहां के बच्चों का क्रिकेट के प्रति जुनून देखते ही बनता है.

sohil_naseer_1.0 नाम के एक शख्स ने वीडियो साझा किया है. जिसमें कुछ बच्चे पहाड़ी क्षेत्र में क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. मजेदार बात तो ये है कि गेंद बड़ी हिट लगने से कहीं खो न जाए. इसके लिए उन्होंने अजीबोगरीब तरीका भी निकाल लिया है.

यहां क्लिक करके देखने वीडियो 

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों ने गेंद में छेद कर एक धागा बांध दिया है. जिससे बल्लेबाज के बड़ी हिट लगाने के बावजूद गेंद को आसानी से ऊपर खिंचा जा सके.

इस आईडिया से बच्चों को दो फायदे नजर आते हैं. एक तो गेंद के खोने का डर खत्म हो जाता है. दूसरा फील्डिंग करने की समस्या से भी उन्हें निजात मिल गया है. एक ही जगह से खड़े-खड़े वो धागे के सहारे गेंद को अपने पास खींचने में कामयाब हो जा रहे हैं.

फैंस के जबर्दस्त आ रहे हैं रिएक्शन

manikaantjha नाम के क्रिकेट प्रेमी ने लिखा है, 'इसने तो फील्डिंग की ही फील्डिंग सेट कर दी.'

music_lover_abhilash_ नाम के शख्स ने लिखा है, 'किसी और गेंद की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह मिस नहीं होने वाली है.'

chandel_himanshu_singh नाम के फैन ने लिखा है, 'ये आईडिया बचपन में आया होता तो इतनी फील्डिंग नहीं करनी पड़ती.'

बता दें पिछले एक दशक में कश्मीर से कई होनहार खिलाड़ी निकलकर मंच पर आए हैं. इसमें परवेज रसूल, उमरान मलिक और अब्दुल समद जैसे कुछ चुनिंदा नाम हैं. अगर कश्मीर में ऐसे ही क्रिकेट फलता फूलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब टीम इंडिया को यहां से कई स्टार खिलाड़ी मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Sanju Samson: सजू सैमसन पर जमकर हुई पैसों की बारिश, बन गए लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com