
- केरल क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन की नीलामी 5 जुलाई को तिरुवनंतपुरम में हुई.
- संजू सैमसन को कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 26.80 लाख रुपये में खरीदा.
- संजू सैमसन इस लीग के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने.
- नीलामी में विभिन्न टीमों ने कई खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई.
Sanju Samson Becomes Most Expensive Player At KCL Auction: केरल क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन के लिए शनिवार (5 जुलाई) को तिरुवनंतपुरम में नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई. जहां भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्हें कोच्चि ब्लू टाइगर्स की टीम ने 26.80 लाख रुपये में खरीदा. जिसके साथ ही वह इस लीग में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. नीलामी के दौरान सैमसन के ऊपर पांच लाख रुपए से बोली शुरू हुई थी. इस दौरान कई टीमों ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की इच्छा जताई. त्रिशूर टाइटन्स ने तो 20 लाख रुपये तक की बोली लगा रखी थी. मगर आखिर में कोच्चि ब्लू टाइगर्स की टीम बाजी मारने में कामयाब रही.
आपको जानकर हैरानी होगी कि लीग के लिए सभी टीमों को कुल पर्स 50 लाख रुपये की दी गई थी. यानी कि एक टीम अधिकतम 50 लाख ही खर्च कर सकती है. ऐसे में कोच्चि का केवल सैमसन पर ही 50% से अधिक खर्च कर देना हैरानी भरा फैसला है.
2024 में लीग के एंबेसडर थे सैमसन
केरल क्रिकेट लीग के पहले सीजन में संजू सैमसन अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं की वजह से शिरकत नहीं कर पाए थे. हालांकि, उस दौरान उन्हें केसीएल 2024 का एंबेसडर नियुक्त किया गया था. इस बार इंटरनेशनल लेवल पर कोई बड़ा मुकाबला नहीं होने की वजह से सैमसन खाली हैं. ऐसे में उन्होंने नीलामी के लिए खुद को उपलब्ध बताया था.
आईपीएल 2025 में कुछ खास नहीं चला था सैमसन का बल्ला
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से शिरकत करते हुए सैमसन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था. उन्होंने नौ पारियों में बल्लेबाजी की थी. इस बीच एक अर्धशतक के बदौलत 285 रन ही बना पाए थे, जो उनकी मौजूदा छवि के हिसाब से सही नहीं कहा सकता है.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG Edgbaston Day 4 Weather: भारत की उम्मीदों को लग सकता है झटका! जानें कब-कब है बारिश के प्रबल आसार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं