ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम ने लॉर्डस (Lord's) टेस्ट में जो कमाल किया वह नए भारत की सोच को दर्शाता है. भारत ने मैदान पर आक्रमक क्रिकेट खेला और इंग्लैंड को उन्हीं की धरती पर 151 रनों से करारी हार दे दी. विराट कोहली (Virat Kohli) और उनके खिलाड़ी ने मिलकर लॉर्ड्स (Lords Test Win) में इतिहास रचा और तीसरी बार इस ऐतिहासिक मैदान पर टेस्ट में जीत दर्ज की. जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर इसका जश्न मनाया. बीसीसीआई (BCCI) ने अपने सोशल अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया है जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी इस ऐतीहासिक जीत को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं.
T20 world cup 2021 में भारतीय टीम का पूरा schedule, जानिए कब और किससे भिड़ेगा, मैचों का समय
विराट कोहली (Virat kohli) ने कहा है कि इस जीत से उन्हें गर्व का अनुभव हो रहा है. कोहली ने कहा कि ऐसा नहीं कि हम पहले विदेश में नहीं जीते है लेकिन यह जीत उन सभी जीत से अलग है. इस जीत से से हमें हमारी असली चरित्र का पता चला है. यह हमारी ताकत की जीत है. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा कि हमने दूसरी पारी में काफी अनोखा खेल दिखाया है. वही हमारी जीत की कुंजी है.
Reliving Lord's triumph from the dressing room
— BCCI (@BCCI) August 17, 2021
The range of emotions, the reactions & the aura in the #TeamIndia dressing room post the historic win at the @HomeOfCricket. - by @RajalArora
Watch this special feature #ENGvINDhttps://t.co/9WFzGX4rDi pic.twitter.com/uR63cLS7j4
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि यह जीत एक या दो खिलाड़ी की जीत नहीं है यह पूरे टीम वर्क की जीत है. हर सदस्य ने किसी न किसी स्टेज पर मैच में अपना योगदान दिया है, जिसके कारण यह जीत हमें मिली है. केएल राहुल ने कहा इंग्लैंड में टेस्ट जीतना स्पेशल रहता है. हर एक खिलाड़ी ने दिल खोलकर क्रिकेट खेला. यह सफलता सभी की है. गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा कि 1-0 से सीरीज में आगे होना काफी अच्छा है. इसी कॉन्फिडेंस को हम आगे के मैचों में बरकरार रखेंगे.
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इस जीत को लेकर कहा कि लॉर्ड्स पर खेलकर परफॉर्म करना और टीम को मैच जिताना मेरे करियर का सबसे बड़ी उपल्बधि है. इसे मैं कभी नहीं भूल पाउंगा.
भारत की टीम अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त को हेडिंग्ले, लीड्स में खेलेगी. सीरीज में भारत 1-0 से आगे हो गया है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रा पर खत्म हुआ था
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं