
Hardik Pandya: सोशल मीडिया पर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने एक वीडियो पोस्ट किया है जो इस समय चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो में हार्दिक (Hardik Pandya Wife Nataša Stanković) अपनी बीवी नताशा स्टेनकोविक की फैमिली से पहली बार मिलते हुए दिख रहे हैं. वीडियो पोस्ट कर भारतीय ऑलराउंड ने पोस्ट में लिखा, 'वीडियो और फोन कॉल, आखिकार व्यक्तिगत रूप से मिलने तक. पहली बार नेट्स (Nataša stanković family) के परिवार से मिलकर बहुत अच्छा लगा. ऐसे क्षणों के लिए आभारी हूँ.'
From video and phone calls to finally meeting in person, wonderful to meet Nats' (and now my) family for the first time. Grateful for moments like these pic.twitter.com/ZrPcxJsUHr
— hardik pandya (@hardikpandya7) September 26, 2022
बता दें कि हार्दिक ने दुबई में नताशा को प्रपोज किया था, फिर 2020 में दोनों ने शादी भी कर ली थी. दोनों अब पेरेंट्स बन चुके हैं. उनका एक बेटा है जिसका नाम अगस्त्य है. दूसरी ओर हार्दिक भारतीय टीम के लिए लगातार एक्स फैक्टर का काम कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज में हार्दिक का परफॉर्मेंस कमाल का रहा था. हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी-20 में हार्दिक ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज 2-1 से जीतने में सफलता हासिल की है.
वहीं, अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी. इसके अलावा अक्टूबर में भारत को ऑस्ट्रेलिया जाकर टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में हिस्सा लेना है. कई दिग्गज का मानना है कि हार्दिक टी-20 वर्ल्डकप में भारत के लिए एक्स फैक्टर (Hardik Pandya is the X- factor of Indian team) का काम करेंगे.
दीपक हुड्डा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह, जबकि..."रिपोर्ट"
Video: जीत के जश्न में इस तरह झूम उठे विराट और रोहित, ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर दिखाया ‘High Josh'
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं