AUS vs PAK 3rd Test: तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 11 रन बना लिए हैं. डेविड वॉर्नर (David Warner) 4 और उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) 7 रन बनाकर नाबाद हैं. अब तक ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन के खेल खत्म होने पर पाकिस्तान के ऊपर 134 रन की बढ़त बना ली है. बता दें कि तीसरे दिन के खेल का आखिरी गेंद शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने वॉर्नर को बाउंसर फेंकी, जिसपर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने रक्षात्मक तरीके से खेला. लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाज अफरीदी ने कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा खूब हो रही है. दरअसल हुआ ये कि वॉर्नर को बाउंसर फेंकने के बाद अफरीदी सीधे बल्लेबाज के पास गए और उन्हें घूरने लगे, जिसके बाद वॉर्नर ने भी गेंदबाज का आंख दिखाया. हालांकि दोनों खिलाड़ियों ने मजाक-मजाक में यह हरकत की. वॉर्नर की हंसी भी छूट गई. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. मैदान के अंदाज खिलाड़ियों का यह अंदाज फैन्स को खूब भा रहा है. स्टार्क का कहर, फवाद आलम को 'मिस्ट्री गेंद' पर मारा बोल्ड, आउट होते ही PAK बल्लेबाज बोला- समझ नहीं आया- Video
बता दें कि इस सीरीज के दौरान वॉर्नर ने पूरी मस्ती की है. पहले टेस्ट मैच के दौरान भी बल्लेबाजी के दौरान वॉर्नर की मस्ती का नजारा फैन्स पहले भी देख चुके हैं. अब तीसरे टेस्ट मैच के दौरान वॉर्नर और अफरीदी की यह मस्ती भी सुर्खियां बटोर रही है.
What a way to conclude the day #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/FafG8lkVTT
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 23, 2022
इससे पहले पाकिस्तान की पहली पारपी 268 रन पर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क ने गजब किया और 4 विकेट निकाले तो वहीं कप्तान पैट कमिंस ने 5 विकेट लेकर पाकिस्तानी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. एक समय पाकिस्तान के 4 विकेट 248 रन पर गिरे थे लेकिन स्टार्कर और कमिंस ने अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों की हवा निकाल दी. पहली पारी में पाकिस्तान के आखिरी 6 विकेट केवल 20 रन के अंतराल पर गिरे. वहीं,ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 391 का स्कोर बनाया है. PAK v AUS: कमिंस ने लिया चौंकाने वाला कैच, अजहर अली के उड़ गए होश, गेंदबाज को देखते रहे- Video
24 साल के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान में
बता दें कि 24 साल के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के दौरे पर आई है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 1998 में पाकिस्तान का दौरा किया था. अब 2022 में ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के दौरे पर हैं. इस दौरे पर ऑस्ट्रे्लिया और पाकिस्तान के बीच पिछले दोनों टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं. अब देखना होगा कि यह तीसरा टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म होगा या फिर इस टेस्ट मैच का कोई परिणाम निकलेगा. टेस्ट मैच में अभी भी 2 दिन का खेल शेष है.
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं