विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2022

देखिए KKR के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर के घर का VIDEO, सिम्पलिसिटी देख आप भी हो जाएंगे भावुक

शाहरुख खान की KKR टीम के लिए उन्होंने अभी तक 10 मैच खेले और 41.11 की शानदार औसत और 128.47 के स्ट्राइकरेट से 370 रन बनाए.  इस दौरान 4 हाफ सेंचुरी जड़ी, जबकि 67 बेस्ट स्कोर रहा. 

देखिए KKR के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर के घर का VIDEO, सिम्पलिसिटी देख आप भी हो जाएंगे भावुक
नई दिल्ली:

आईपीएल(IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलने वाले धांसू ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) बहुत ही साधारण परिवार से आते हैं. केकेआर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने माता-पिता से सभी को मिलवा रहे हैं और साथ में अपना घर भी दिखा रहे हैं. वेंकटेश अय्यर का यह घर इंदौर में है. 

यह पढ़ें- IND vs SL: 'सर' जडेजा का धमाका, टेस्ट करियर का जड़ा दूसरा शतक, लूटी महफिल

वीडियो के शुरू में वेंकटेश (Venkatesh Iyer)घर का दरवाजा खोलते हैं और सबसे पहले अपनी मां से मिलवाते हैं. इसके बाद दूसरे कमरे में वे अपने पिताजी से मिलवाते हैं. इसके बाद वे ले जाते हैं अपने कमरे में, जहां पर वे अपनी ट्रॉफी भी दिखाते हैं. आपको  बता दें कि  शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली KKR के लिए उन्होंने अभी तक 10 मैच खेले और 41.11 की शानदार औसत और 128.47 के स्ट्राइकरेट से 370 रन बनाए.  इस दौरान 4 हाफ सेंचुरी जड़ी, जबकि 67 बेस्ट स्कोर रहा. 

कोलकाता के लिए करिशमाई प्रदर्शन के दम पर उन्होंने भारतीय टी20 टीम में भी जगह मिली. भारत के लिए यूएई में टी20 खेलने का मौका मिला. इसके अलावा अगर उनके करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 9 टी20 मैच खेले हैं जिसमें 33 की औसत से 133 रन बनाए हैं. इतने ही मैचों में उनके नाम 5 टी20 करियर में विकेट भी  हैं.

अगर उनका सितारा ऐसे ही चमकता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब यह खिलाड़ी इस साधारण से दिखने  वाले घर से आलिशान घर में दिखाई देगा. बता दें कि आईपीएल में केकेआर द्वारा रिटेन किए खिलाड़ियों में वेंकटेश अय्यर का भी नाम था. 

विराट कोहली पूरी करेंगे मैचों की 'सेंचुरी', 100 मैच खेलने वाले 12वें भारतीय बनेंगे  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: