Ind vs Aus 4th T20I: टीम सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने शुक्रवार को मेहमान कंगारुओं को 20 रन से हराकर पांच टी20 मैचों की सीरीज पर कब्जा करते हुए 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. जीत में यूं तो प्लेयर ऑफ द मैच अक्षर पटेल (Axar Patel) रहे, लेकिन सुर्खियां सबसे ज्यादा बटोरीं रिंकू सिंह (Rinku Singh Six) और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने. इन दोनों ने मिलकर पांच छक्के जड़े, लेकिन चर्चा का विषय रहा रिंकू सिंह का सौ मीटर लंबा छक्का, जो अपने आप में मानो बयान से कम नहीं था. इस शॉट के जरिए रिंकू ने संदेश दिया कि वह इस तरह से भी बल्लेबाजी कर बॉलरों की आंखें खोल सकते हैं. और जीत के बाद इस लेफ्टी बल्लेबाज ने अपने इस शॉट के पीछे का राज़ भी उजागर कर दिया.
Rinku Singh hit the longest six of this T20I series.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 1, 2023
- The future star. 🫡 pic.twitter.com/vOzYbRDOr8
जानिए कि सूर्यकुमार की नजर में क्या गलत गया मैच
रिंकू सिंह का यह छक्का भी सुपर से ऊपर है
'आईपीएल से भरोसा बढ़ा'
भारत की शुक्रवार को यहां 20 रन से जीत के बाद रिंकू ने बीसीसीआई टीवी पर जितेश से कहा,‘मैं लंबे समय से खेल रहा हूं. मैं पिछले 5-6 साल से आईपीएल में खेल रहा हूं, जिससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा. मैं खुद पर भरोसा रखता हूं और शांत बने रहने की कोशिश करता हूं.'
Went to watch Don Rinku Singh play and No Disappointment from King
— KKR Bhakt 🇮🇳 ™ (@KKRSince2011) December 1, 2023
•Most Runs in the Match
•Biggest Six of the Match
Good Night Rinku Singh Fans pic.twitter.com/bw29EdQ4Kq
यह है छक्के का राज़
रिंकू ने अपनी पारी के दौरान 100 मीटर लंबा छक्का भी लगाया. ड्वारशुइस के फेंके पारी के 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर रिंकू ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए लांगऑन के ऊपर से ऐसा प्रचंड छक्का जड़ा कि एक बार को सभी हैरान रह गए. गेंद विशाल स्टेडियम के सेकेंड टीयर के हिस्से में जाकर गिरी. इतने लंबे शॉट लगाने के राज के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह नियमित तौर पर जिम जाते हैं.उन्होंने कहा,‘मुझे वजन उठाना पसंद है जिससे मुझे ताकत मिलती है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं