विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2023

Watch: जितेश शर्मा ने प्रचंड छक्कों से याद आए शुरुआती दिनों के धोनी, मस्त हुआ सोशल मीडिया

Jitesh Sharma: जितेश शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत में दिखा दिया कि उनके बल्ले से आने वाले दिनों में और बड़े धमाके सुनने को मिलेंगे

Watch: जितेश शर्मा ने प्रचंड छक्कों से याद आए शुरुआती दिनों के  धोनी, मस्त हुआ सोशल मीडिया
Jitesh Sharma के प्रचंड शॉट्स देखने लायक थे
नई दिल्ली:

Jitesh Sharma ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (Ind vs Aus 4th T20I) रायपुर में भारत के लिए सिर्फ चौथा टी20 मुकाबला खेलने उतरे थे. इससे पहले इन तीन मैचों में उनका कुल पांच रन के साथ इतना ही था, लेकिन रायपुर में बिल्कुल भी कहीं से कहीं तक भी नहीं लगा कि पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाला यह विकेटकीपर बल्लेबाज करियर का सिर्फ चौथा मैच खेल रहा है. जब भारत के तीन विकेट एकदम से गिर गए थे, तब जितेश शर्मा ने अपने प्रचंड शॉटों से सभी का मन मोह लिया.

जानें कि आशीष नेहरा ने प्रसिद्ध कृष्णा को क्या सलाह दी

अपनी पहचाहन के अनुरूप जितेश (Jitesh Sharma sixes) ने सिर्फ 19 गेंदों पर 1 चौके और तीन छक्कों से 35 रन बनाए. और उनके शॉट्स ने करोड़ों फैंस को मस्त कर दिया. कुछ फैंस बोले कि यह तो शुरुआती दिनों का एमएस धोनी है. कुल मिलाकर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने दिखा दिया कि वह आने वाले दिनों में उनके बल्ल से और बड़े धमाके देखने और सुनन को मिलेंगे. आप देखिए कि फैंस ने कैसी प्रतिक्रिया उनके बल्लेबाजी पर दी है. यह जितेश के बल्ले से निकला पहला छक्का था

मीम्स कलाकार भी खूब कलाकारी दिखा रहे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com