सूर्यकुमार यादव से बोले कोहली, 'क्या आपका इरादा 6 गेंद पर 6 छक्के उड़ाने का था', तो मिला ऐसा जवाब- Video

Suryakumar Yadav and Virat Kohli: हांगकांग के खिलाफ मैच में भारत को 40 रनों से जीत मिली. भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव ने कमाल किया और 26 गेंद पर नाबाद 68 रन की पारी खेली तो वहीं विराट कोहली ने 44 गेंद पर 59 रन की पारी खेली, दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 98 रन पार्टनरशिप की जिसके दम पर भारत की टीम 20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रन बना पाने में सफल रही

सूर्यकुमार यादव से बोले कोहली, 'क्या आपका इरादा 6 गेंद पर 6 छक्के उड़ाने का था', तो मिला ऐसा जवाब- Video

SKY से बोले कोहली, क्या आपका इरादा 6 गेंद पर 6 छक्के उड़ाने का था तो मिला ऐसा जवाब- Video

Suryakumar Yadav and Virat Kohli: हांगकांग के खिलाफ मैच में भारत को 40 रनों से जीत मिली. भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव ने कमाल किया और 26 गेंद पर नाबाद 68 रन की पारी खेली तो वहीं विराट कोहली ने 44 गेंद पर 59 रन की पारी खेली, दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 98 रन पार्टनरशिप की जिसके दम पर भारत की टीम 20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रन बना पाने में सफल रही. बता दें कि  मैच के बाद कोहली ने सूर्यकुमार यादव का इंटरव्यू किया. कोहली ने (Suryakumar Yadav and Virat Kohli Interview Video) इंटरव्यू के दौरान सूर्यकुमार को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए बधाई दी.

कोहली ने कहा कि, आपके साथ क्रीज पर बल्लेबाजी करना बेहद ही शानदार रहा. मैं आपको इतने करीब से खेलते नहीं पहले कभी नहीं देखा था. हालांकि आईपीएल में आपके खिलाफ रहकर आपको बल्लेबाजी करते हुए देखा था, लेकिन यह पहला मौका था, जब इतने करीब से आपको बल्लेबाजी करते हुए देखा. आपकी बल्लेबाजी करते हुए देखना कमाल का रहा. आपकी पारी शानदार थी, इसके लिए आपको बधाई.

मैच के बाद कोहली को हांगकांग टीम की ओर से मिला स्पेशल तोहफा, गदगद हुए पूर्व कप्तान


कोहली ने सूर्यकुमार से उनकी पारी को लेकर सवाल किए और पूछा कि आप जब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए थे तो आपके क्या प्लान थे, सूर्यकुमार ने कहा कि, ' व्यक्तिगत तौर पर आपके साथ बल्लेबाजी करना काफी कमाल का था, फिर क्रिकेटर ने अपनमे मैच प्लान को लेकर कहा, पिच काफी धीमी थी, जब मैं डगआउट में रोहित और पंत के साथ बैठा था तो मैंने उनसे कहा था कि मैं जाते ही आक्रमक क्रिकेट खेलूंगा. हमने 170-180 का टारगेट रखा था. मैं क्रीज पर जाकर अपना नेचुरल गेम ही खेला. मैं खुश हूं कि हमने जो सोचा था, उसे पूरा करने में हम सफल रहे.' 

सूर्यकुमार ने कहा कि, 'यह काफी अहम रहा कि आप भी क्रीज पर मेरे साथ मौजूद थे, जिसके कारण इतनी बड़ी पार्टनरशिप हो सकी.'

क्या आपका इरादा 6 गेंद पर 6 छक्के उड़ाने का था

विराट ने सूर्यकुमार से  भारतीय पारी के आखिरी ओवर में 4 छक्के लगाने पर भी सवाल किया, कोहली ने बातचीत में कहा कि, क्या आपके मन में भी युवी द्वारा मारे गए 6 छक्के के रिकॉर्ड की बराबरी करने को लेकर सोच रहे थे. इस सवाल पर सूर्या ने कहा, कोशिश जरूर थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सूर्या ने मजाक-मजाक में कहा कि, 'छोड़िए, हम युवी पा के रिकॉर्ड पर नहीं जाते हैं.'

कोहली ने सूर्या से कहा कि, वो चाहते हैं कि आप भारत के लिए आगे भी ऐसी ही पारियां खेलते रहे. मुझे पता है कि आप ऐसा कर सकते हैं. आप यदि ऐसा करते रहे तो विरोधी गेंदबाजी के लिए मुश्किल हालात पैदा हो जाएंगे. इसके अलावा सूर्यकुमार ने कोहली से उनकी पारी को लेकर भी सवाल किया. जिसपर विराट ने कहा कि, '6 सप्ताह के ब्रेक पर रहना आसान नहीं है, आप पूरी तरह से क्रिकेट से दूर रह जाते हैं. कोहली ने कहा कि वो क्रीज पर जमकर खेलना चाहते थे. एक बार क्रीज पर सेट होने के बाद वो टीम की परिस्थिति के साथ गियर भी बदलने की सोच सकते थे. मैं क्रीज पर रहकर पारी को आगे बढ़ाना चाह रहा था. कोहली ने कहा कि पिछले मैच में भी बेहतरीन गेंदबाजी अटैक के सामने बल्लेबाजी करना संतुष्टि देने वाला रहा था'. 

इसके अलावा कोहली और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर फैन्स को गणपति बप्पा मोर्या कहकर गणेश चतुर्थी की बधाई भी दी.

6, 6, 6, 0, 6, 2,' सूर्यकुमार यादव की सुनामी, 6 गेंद पर ठोके 26 रन, ऐसा कर T20I में बना दिया तूफानी रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव ने मचाया बवाल, लगाया ऐसा शॉट जिसे देख गेंदबाज ही नहीं विराट के भी उड़े होश- Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com