
Prasidh Krishna is Back: भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) पिछले एक साल से क्रिकेट के मैदान से दूर थे. बता दें कि भारतीय गेंदबाज साल 2022 सितंबर में स्ट्रेस फ्रेक्चर की समस्या से परेशान थे. जिसके कारण उनकी सर्जरी की गई. अब एक साल के बाद गेंदबाज प्रसिद्ध ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी और पहले ओवर में ही बल्लेबाज बोल्ड कर धमाका कर दिया. दरअसल, प्रसिद्ध कृष्णा महाराजा टी-20 ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. 13 अगस्त से 29 अगस्त तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में प्रसिद्ध कृष्णा ने Mysore Warriors की ओर से खेलते हुए अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया और हुबली टाइगर्स के खिलाफ मैच में लवनिथ सिसोदिया को पहले ही ओवर में बोल्ड तक अपनी वापसी की झलक दिखा दी है. जिस गेंद पर लवनिथ सिसोदिया को कृष्णा ने बोल्ड किया वह गेंद कमाल की थी. सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
आयरलैंड दौरे पर दिखेगा जलवा
चोट के कारण लगभग एक साल तक भारतीय टीम से दूर रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा आयरलैंड दौरे से पहले पूरे दमखम के साथ अभ्यास कर रहे है. दायें हाथ के इस गेंदबाज ने रविवार को यहां केएससीए (कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ) के महाराजा ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में हुबली टाइगर्स के खिलाफ मैसूर वॉरियर्स के लिए पूरी ताकत से गेंदबाजी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. प्रसिद्ध 15 अगस्त को कप्तान जसप्रीत बुमराह सहित अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ मुंबई से आयरलैंड के लिए रवाना होने वाले हैं.
भारत 18, 20 और 23 अगस्त को मालाहाइड (डबलिन) में आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलेगा. प्रसिद्ध ने अपने इस दौरे से पहले अपने कौशल को निखारने और मैच के मुताबिक शरीर को ढालने के लिए केएससीए टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. उन्होंने इस दौरान अपनी पूरी ताकत और गति के साथ दो ओवर डाले और 13 रन देकर एक विकेट हासिल किया. प्रसिद्ध ने कर्नाटक टीम के साथी लवनित सिसोदिया को बोल्ड किया जो तीन गेंद की अपनी पारी में खाता खोलने में नाकाम रहे. उनका स्पैल हालांकि वॉरियर्स को जीत दिलाने के लिए काफी साबित नहीं हुआ क्योंकि टाइगर्स ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश से प्रभावित मैच में नौ विकेट से जीत दर्ज की.
इस गेंदबाज ने पिछले महीने केएससीए के एक अन्य टी20 टूर्नामेंट में भी गेंदबाजी की थी. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना पिछला मुकाबला 20 अगस्त को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच में खेला था. (भाषा के साथ)
--- ये भी पढ़ें ---
* WI vs Ind 5th T20I: सोशल मीडिया ने अपने सबसे चहेते खिलाड़ी को "फिनिश्ड" करार दिया, सारे मौके गंवा दिए
* पाकिस्तान को मिलेगा 'युवराज सिंह', इंजमाम -उल -हक के बेटे की बल्लेबाजी में दिखी भारतीय पूर्व दिग्गज की झलक , Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं