विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2022

महिला क्रिकेटर ने लिया  'हवा-हवाई' कैच, देखकर जोंटी रोड्स भी चौंके, देखें Video

West Indies Women tour of South Africa, 2022: क्रिकेट के मैदान पुरूष क्रिकेटरों द्वारा कई सुपरमैन कैच लेते हुए हम देख चुके हैं लेकिन अब महिला क्रिकेटर भी मैदान पर बेहतरीन फील्डिंग करने में पीछे नहीं हैं.

महिला क्रिकेटर ने लिया  'हवा-हवाई' कैच, देखकर जोंटी रोड्स भी चौंके, देखें Video
महिला क्रिकेटर के कैच ने चौंकाया जोंटी रोड्स को

West Indies Women tour of South Africa, 2022: क्रिकेट के मैदान पुरूष क्रिकेटरों द्वारा कई सुपरमैन कैच लेते हुए हम देख चुके हैं लेकिन अब महिला क्रिकेटर भी मैदान पर बेहतरीन फील्डिंग करने में पीछे नहीं हैं. महिला क्रिकेटर भी मैदान पर डाइव मारकर एक से बढ़कर एक कैच लेते हुए नजर आ रही हैं. इसका ताजा उदाहरण हाल ही में महिला क्रिकेट में देखने को मिला है. जब महिला क्रिकेटर में हवा में डाइव मारकर ऐसा कैच लिया जिसे देखकर जोंटी रोड्स भी चौंक गए हैं. वकायदा  रोड्स ने ट्वीट कर इस पर रिएक्ट किया है. दरअसल वेस्टइंडीज की महिला टीम 4 मैचों की वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर थी, उस दौरान साउथ अफ्रीका की लॉरा वाल्वार्ट (Laura Wolvaardt) ने एक ऐसा कैच लिया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. 

IPL 2022 Auction: सीएसके की नजर में होंगे ये 5 खिलाड़ी, खरीदने के लिए लगा सकती बोली

हुआ ये कि चौथे वनडे में वालवॉर्ट ने वेस्टइंडीज की महिला बल्लेबाज हीली मैथ्यूज का कैच प्वाइंट क्षेत्र पर लपका, जब बल्लेबाज ने तुमी सेखुखुने की गेंद पर कट शॉट मारा, बल्लेबाज द्वारा शॉट मारते ही गेंद हवा में थी. ऐसे में वाल्वार्ट ने हवा में छलांग लगाकर एक बेहतरीन कैच लपक लिया. कैच इतना कमाल का था कि बल्लेबाज भी हैरान रह गया. वहीं,  जोंटी रोड्स ट्वीट किए बिना नहीं रह सके. रोड्स ने कैच को देखकर ट्वीट किया और लिखा, 'बढ़िया कैच.' सोशल मीडिया पर कैच का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

यह घटना वेस्टइंडीज की पारी के 30वें ओवर में घटी. वैसे, मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए जिसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने 39.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.  साउथ अफ्रीका की ओर से एंड्री स्टेन ने 72 गेंदों पर 52 रन बनाए जबकि कप्तान सुन लुस ने 47 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

IND vs WI 2nd ODI: कोहली के नाम होगा दिलचस्प रिकॉर्ड, इस 'महान लिस्ट' में हो जाएंगे शामिल

सीरीज की बात करें तो 28 जनवरी को खेला गया पहला वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. दूसरा वनडे मैच का फैसला सुपरओवर से हुआ था. तीसरा वनडे साउथ अफ्रीकी टीम 96 रन से जीतने में सफल रही थी. आखिरी वनडे भी साउथ अफ्रीकी टीम 6 विकेट से जीतने में सफल रहा. 

Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com