विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2023

जिस फ्रेंचाइजी ने पहले छीनी कप्तानी फिर किया टीम से बाहर, उस टीम को हराने पर दहाड़े डेविड वार्नर, गुस्से से मनाया जश्न, Video

David Warner celebration video viral: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 7 रन से जीत मिली. दिल्ली की यह आईपीएल में दूसरी जीत है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi) को जीत मिलने के बाद जिस अंदाज में डेविड वॉर्नर ने जश्न मनाया, उसे देखकर समझा जा सकता है कि उनके दिल में हैदाराबाद फ्रेंचाइजी को लेकर कितना दर्द छूपा हुआ था.

जिस फ्रेंचाइजी ने पहले छीनी कप्तानी फिर किया टीम से बाहर, उस टीम को हराने पर दहाड़े डेविड वार्नर, गुस्से से मनाया जश्न, Video
Sunrisers Hyderabad पर जीत का जश्न, वॉर्नर ने ऐसे मनाया

David Warner celebration video viral: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 7 रन से जीत मिली. दिल्ली की यह आईपीएल में दूसरी जीत है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi) को जीत मिलने के बाद जिस अंदाज में डेविड वॉर्नर ने जश्न मनाया, उसे देखकर समझा जा सकता है कि उनके दिल में हैदाराबाद फ्रेंचाइजी को लेकर कितना दर्द छूपा हुआ था. बता दें कि साल 2021 के आईपीएल को दौरान वॉर्नर खराब फॉर्म में थे. शुरूआती

मैचों में खराब परफॉर्मेंस करने के बाद वॉर्नर से कप्तानी छीन ली गई थी. फिर उन्हें आगे के मैचों से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इसके बाद हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने वॉर्नर को रिटेन नहीं किया था. जिसके बाद वॉर्नर 2022 में दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ जुड़े थे. ऐसे में इस बार कप्तान के तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वॉर्नर मैदान पऱ उतरे थे. बल्ले से वॉर्नर कमाल नहीं  कर पाए लेकिन अपनी कप्तानी से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर छा गए.

2, 0, 1, 1, 1, 0, 'बिहार के लाल' मुकेश कुमार ने फेंकी एक के बाद एक यॉर्कर, आखिरी ओवर में ऐसे बदल दिया मैच

वॉर्नर ने आखिरी ओवर मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) से करवाई और फिर 7 रन से दिल्ली को जीत दिला दी. जिस समय दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली, उस समय वॉर्नर मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे थे. जैसे ही दिल्ली को जीत मिली, वैसे ही वॉर्नर दहाड़ने लगे. वॉर्नर के जश्न ने महफिल लूट ली. वॉर्नर ने उसी टीम के खिलाफ ऐसा जश्न मनाया जिसे वो अपनी कप्तानी में आईपीएल का खिताब साल 2016 में जीता चुके थे. यही नहीं वॉर्नर 7 साल तक SRH टीम के साथ खेले थे.  लेकिन इस बार वॉर्नर ने कप्तान के तौर पर हैदराबाद के खिलाफ मैच में जीत हासिल कर अपना बदला पूरा कर लिया. 

अपने गेंदबाजों की वॉर्नर ने की तारीफ
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सोमवार को यहां सात रन की रोमांचक जीत दर्ज करने का श्रेय अपने स्पिन गेंदबाजों अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को दिया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 144 रन बनाने के बाद सनराइजर्स को छह विकेट पर 137 रन पर रोक दिया.

दिल्ली के लिए अक्षर ने चार ओवर में 21 रन देकर दो और कुलदीप ने इतने ही ओवर में 22 रन देकर एक विकेट चटकाकर हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ा दी. वार्नर ने स्पिनरों के अलावा  आखिरी ओवर में 13 रन का बचाव करने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और अनुभवी इशांत शर्मा की भी तारीफ की. (भाषा के इनपुट के साथ)

--- ये भी पढ़ें ---

* RCB के कप्तान क्या बने, विराट कोहली पर लगा 24 लाख का जुर्माना, साथी खिलाड़ी भी नहीं बचे
* विराट-अनुष्का ने खेला बैडमिंटन तो सोशल मीडिया पर फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com