Sam Konstas was Bowled By Dangerous Delivery From Jasprit Bumrah: मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में जब ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह की कुटाई की थी तब लोगों ने उन्हें खूब सराहा था. यहां तक तो ठीक था, लेकिन कुछ लोग बुमराह की गेंदबाजी पर भी शक करने लगे थे. जिसका जवाब अब भारतीय दिग्गज ने बखूबी दिया है. उन्होंने दूसरी पारी में कोंस्टास को महज आठ रन के व्यक्तिगत स्कोर पर क्लीन बोल्ड करते हुए दिखा दिया है कि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में क्यों सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है.
बुमराह की खतरनाक गेंद पर चारो खाने चित हुए कोंस्टास
मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में बुमराह ने कोंस्टास को बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. ब्लू टीम की तरफ से पारी का सातवां ओवर मैदान में लेकर आए बुमराह ने तीसरी गेंद गुड लेंथ पर टप्पा खिलाने के बाद थोड़ी सी अंदर की तरफ घुमाई. यहां कोंस्टास गेंद को पूरी तरह से समझने में नाकामयाब रहे. नतीजा ये रहा कि गेंद उनके डिफेंस को भेदते हुए सीधे मिडिल स्टंप से जा टकराई. जिसके बाद उन्हें निराश कदमों के साथ पवेलियन का रुख करना पड़ा.
MIDDLE STUMP! Jasprit Bumrah gets Sam Konstas with a pearler. #AUSvIND | #DeliveredWithSpeed | @NBN_Australia pic.twitter.com/A1BzrcHJB8
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2024
बुमराह ने खास अंदाज में मनाया जश्न
विकेट प्राप्त करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने इसका जश्न खास अंदाज में मनाया. दरअसल, भारतीय बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज को मैदान में अपने प्रशंसकों को नारे लगाने के लिए उकसाते हुए देखा गया था. ठीक वैसे ही विकेट प्राप्त करने के बाद बुमराह ने भी किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों की तरफ हाथ उठाकर नारे लगाने का इशारा किया. जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- वॉशिंगटन सुंदर ने रच दिया इतिहास, नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बना दिया गजब का रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं