भारत को साउथ अफ्रीका (SA vs IND Test Series) के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा. तीसरे टेस्ट में मिली हार के साथ भारत को सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने एक बार फिर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया और वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को ट्रोल करने की कोशिश की. वॉन ने ट्वीट किया और लिखा, 'इवनिंग, जाफर, सिर्फ चेक कर रहा हूं कि आप ठीक है.' वॉन के इस ट्वीट पर वसीम जाफर ने भी रिएक्ट किया और मजेदार अंदाज में रिप्लाई किया. जाफर ने जबाव देते हुए लिखा, हाहा, सब ठीक है माइकल, लेकिन ये मत भूले हम आपसे अभी भी 2-1 से आगे हैं.' इस ट्वीट के बाद जाफर ने हंसी ही इमोजी भी शेयर की है. बता दें कि सोशल मीडिया पर माइकल वॉन और वसीम जाफर एक दूसरे को ट्रोल करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. ऐसे में अब जब भारत को साउथ अफ्रीका में सीरीज में हार का सामना करना पड़ा तो पूर्व इंग्लिश कप्तान ने मौका पाकर जाफर को ट्रोल किया.
साउथ अफ्रीका से मिली हार ने बिगाड़ा भारत का समीकरण, WTC प्वाइंट्स टेबल में चौंकाने वाला उलटफेर
Haha all good Michael, don't forget we are still leading you 2-1 https://t.co/vjPxot43mF
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 14, 2022
बता दें कि भारत को इंग्लैंड में जाकर एक टेस्ट मैच खेलना है. दरअसल पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर भारत ने टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली थी. लेकिन पांचवें टेस्ट से पहले भारतीय खेमें में कोरोना ने दस्तक दे दी थी, जिसके बाद (BCCI) ने दौरा को बीच में ही रद्द कर दिया था. अब सीरीज का यह पांचवां टेस्ट मैच जुलाई में खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच 1 जुलाई से 5 जुलाई 2022 के बीच बर्मिंघम में खेला जाने वाला है. वहीं, बात करें साउथ अफ्रीका और भारत के बीच तीसरे टेस्ट मैच की तो साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराकर जीत दर्ज की और साथ ही सीरीज पर कब्जा भी जमा लिया.
साउथ अफ्रीका के युवा कीगन पीटरसन को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. तीसरे टेस्ट में भारत के ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेली लेकिन उनका यह शतक बेकार साबित हुआ. भारत ने साउथ अफ्रीका को 212 रनों का टारगेट दिया था, जिसे साउथ अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
पुजारा और रहाणे का फॉर्म रहा खराब
मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के भविष्य के बारे में पूछा गया तो वह पूरे विश्वास के साथ उनका बचाव नहीं कर पाये और उन्होंने इस संबंध में गेंद चयनकर्ताओं के पाले में डाल दी
ओलिम्पिक कांस्य पदक विजेता बॉक्सर लवलीना रैम्प पर कैटवॉक करती आईं नजर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं