विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2012

वसीम अकरम ने तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान की प्रशंसा की

वसीम अकरम ने तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान की प्रशंसा की
कराची: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारत के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अच्छी गेंदबाजी करने के लिए सात फुट से भी अधिक ऊंचे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान की जमकर तारीफ की।

अकरम ने कहा, मैं उसके (मोहम्मद इरफान के) प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हुआ। उसने 142 से 144 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की और अच्छी आक्रामक लाइन भी बनाए रखी। यदि वह इसी तरह गेंदबाजी करना जारी रखता है और आगे सुधार भी करता है तो फिर दुनिया के चोटी के बल्लेबाजों के लिए भी उसे खेलना आसान नहीं होगा।

इरफान की दो साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। अकरम ने कहा कि पाकिस्तान ने पहले मैच में दबाव की परिस्थितियों में परिपक्वता दिखाई। पाकिस्तान ने यह मैच पांच विकेट से जीता था। वसीम अकरम ने कप्तान मोहम्मद हफीज और सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक के योगदान की भी तारीफ की। अकरम ने कहा, मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक ने जिस तरह बल्लेबाजी की, उससे पता चलता है कि पाकिस्तानी टीम के लिए अनुभवी खिलाड़ी कितने महत्वपूर्ण हैं। मैं युवा खिलाड़ियों और नए चेहरों को टीम में शामिल करने के पक्ष में हूं, लेकिन सीनियरों को दरकिनार करने के बजाए युवा और अनुभव का मिश्रण जरूरी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वसीम अकरम, मोहम्मद इरफान, भारत बनाम पाकिस्तान, टी-20 मैच, भारत-पाक मैच, Wasim Akram, Mohammad Irfan, India Vs Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com