विज्ञापन

नासिर हुसैन-संगकारा के सामने वाशिंगटन सुंदर ने की भविष्यवाणी, लॉर्ड्स में कब मिलेगी जीत? समय भी बता दिया

Washington Sundar, India vs England: वाशिंगटन सुंदर का कहना है कि भारतीय टीम को लॉर्ड्स में पक्का जीत मिलेगी. शायद लंच के ठीक बाद.

नासिर हुसैन-संगकारा के सामने वाशिंगटन सुंदर ने की भविष्यवाणी, लॉर्ड्स में कब मिलेगी जीत? समय भी बता दिया
Washington Sundar
  • भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन के बाद कहा कि भारत को अगले दिन लंच के बाद पक्की जीत मिलेगी.
  • लॉर्ड्स टेस्ट में सुंदर ने दूसरी पारी में 12.1 ओवर में 22 रन देकर चार विकेट लिए, सभी विकेट बोल्ड कराए.
  • सुंदर ने लॉर्ड्स में एक पारी में चार बल्लेबाजों को बोल्ड कराकर स्पिनर के रूप में सर्वाधिक सफलता हासिल की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Washington Sundar, India vs England: भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का मानना है कि लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम को जीत मिलेगी. 25 युवा क्रिकेटर ने चौथे दिन की समाप्ति के बाद स्काई स्पोर्ट्स के साथ हुई बातचीत के दौरान यह बात कही. यही नहीं उन्होंने यह भी बताया है कि किस समय टीम इंडिया को यह ऐतिहासिक जीत मिलेगी. सुंदर ने कहा, 'कल (14 जुलाई 2025) भारतीय टीम को पक्का जीत मिलेगी. शायद लंच के ठीक बाद.'

सुंदर के लिए यादगार बना लॉर्ड्स टेस्ट

वाशिंगटन सुंदर के लिए लॉर्ड्स टेस्ट यादगार बन गया है. पहली पारी में जरुर वह गेंदबाजी से कुछ खास जलवा नहीं बिखेर पाए थे. मगर दूसरी पारी में उन्होंने कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए इंग्लिश टीम को जल्द से जल्द समेटने का काम किया. मैच के दौरान भारतीय की तरफ दूसरी पारी में उन्होंने कुल 12.1 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 1.80 की इकोनॉमी से 22 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाने में कामयाब रहे. ये चारो की चारो सफलता उन्होंने बोल्ड करते हुए हासिल की.

सुंदर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

दूसरी पारी में उम्दा गेंदबाजी करते हुए सुंदर ने कुछ बड़ी उपलब्धियां भी हासिल की. इन्हीं उपलब्धियों में एक बड़ी उपलब्धि यह भी रही कि वह लॉर्ड्स में बतौर स्पिनर एक पारी में बोल्ड करते हुए सर्वाधिक सफलता हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड तीन गेंदबाजों के नाम दर्ज था. वह गेंदबाज ग्रीम स्वान, यासिर शाह और मोइन अली थे. इन तीनों ही गेंदबाजों ने क्रमशः तीन-तीन खिलाड़ियों को एक पारी में बोल्ड किया था, जबकि सुंदर ने चार खिलाड़ियों को बोल्ड करते हुए उन्हें पछाड़ दिया है.

लॉर्ड्स में तीन या तीन से अधिक बोल्ड करने वाले स्पिनर

4 - वाशिंगटन सुंदर - बनाम इंग्लैंड - 2025

3 - ग्रीम स्वान - बनाम ऑस्ट्रेलिया - 2009

3 - यासिर शाह - बनाम इंग्लैंड - 2016

3 - मोइन अली - बनाम दक्षिण अफ्रीका - 2017

यह भी पढ़ें- VIDEO: शुभमन गिल के लिए पनौती बना यह इंग्लिश क्रिकेटर, बोली ऐसी बात कि आउट हो गए भारतीय कप्तान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com