विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2014

धीमी फेंकी गई गेंदों पर शॉट लगाना मुश्किल था : महेंद्र सिंह धोनी

हेमिल्टन:

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को न्यूजीलैंड के हाथों दूसरा एक-दिवसीय गंवाने के बाद कहा कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों द्वारा धीमी गति से फेंकी गई गेंदों को खेलने में मुश्किल हो रही थी।

भारतीय टीम ने सेडान पार्क में हुए दूसरा मैच न्यूजीलैंड के हाथों गंवाने के साथ ही अपनी शीर्ष रैंकिंग भी गंवा दी।

धोनी ने भारत के लिए 56 रनों की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली। धोनी ने कहा, "न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों द्वारा फेंकी गई धीमी गति की गेंदों पर शॉट लगाने में मुश्किल हो रही थी। इन गेंदों पर लगातार तेज शॉट लगाना काफी मुश्किल था, और अंत में हम 290 के लक्ष्य के करीब पहुंचने में असफल रहे।"

बारिश से बाधित एवं संशोधित 42 ओवरों में मिले 297 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 41.3 ओवरों में नौ विकेट पर 277 रन बनाए। बारिश के कारण मैच को तीन गेंद पहले ही समाप्त करना पड़ा।

41.3 ओवरों में भारत के लिए डकवर्थ लुईस नियम से संशोधित लक्ष्य 293 रन तय हुआ, जिससे भारतीय टीम 15 रन दूर रह गई।

न्यूजीलैंड ने 42 ओवरों में सात विकेट पर 271 रन बनाए, जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच केन विलियमसन (77) और रॉस टेलर (57) की अर्धशतकीय पारियां और कोरी एंडरसन की 17 गेंदों में खेली गई 44 रनों की आतिशी पारी शामिल है।

भारत के लिए धोनी के अलावा विराट कोहली (78) ने अहम योगदान दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय क्रिकेट टीम, न्यूजीलैंड दौरा, भारत बनाम न्यूजीलैंड, महेंद्र सिंह धोनी, Indian Cricket Team, New Zealand Tour, India Vs New Zealand, Mahendra Singh Dhoni