Waqar Younis react on Ireland vs Pakistan 1st T20I : आयरलैंड (Ireland Vs Pakistan) ने इतिहास रच दिया. पाकिस्तान को पहले टी-20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की. पाकिस्तानी गेंदबाजों का खूब मजाक बन रहा है. यहां क कि पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वकार यूनुस (Waqar Younis) और शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) भी हैरान हैं और इस शर्मनाक हार पर रिएक्ट भी करते नजर आए हैं. वकार ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर कर अपने दिल की बात शेयर की है, पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने पाकिस्तान की हार पर रिएक्ट किया और लिखा, "Are you serious पाकिस्तान की इस टीम में क्या खराबी है ???बधाई हो आयरलैंड." वकार ने आयरलैंड को बधाई भी दी है.
Are you serious 🧐 #PAKvIRE What's wrong with this Pakistan team ???Congratulations #TeamIreland 👏👏
— Waqar Younis (@waqyounis99) May 11, 2024
वहीं, दूसरी ओर शोएब अख्तर पाकिस्तान की हार को बर्दाश्त ही नहीं कर पाए हैं. अख्तर ने पाकिस्तान की हार बाद कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है. अख्तर ने इमोजी शेयर कर अपने दिल की बात शेयर की है. बता दें कि इस जीत के साथ आयरलैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
😤😠
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) May 10, 2024
मैच में पहले पाकिस्तान ने बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए थे, पाकिस्तान की ओर से बाबर ने 43 गेंद पर 57 रन की पारी खेली थी. पाकिस्तानी पारी में बाबर ने 8 चौके और एक छक्का लगाने में सफल रहे. वहीं, दूसरी ओर आयरलैंड ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया.
आयरलैंड की ओर से एंड्रयू बालबर्नी ने 77 रन की पारी खेली जिसने जीत की नींव रखी, इसके अलावा Harry Tector ने 36 रन बनाने में सफलता हासिल की है. अब सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 12 मई को खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी मैच 14 मई को खेला जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं