पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की शुरुआत से पहले आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।
वकार को उनकी कैप आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने सौंपी। वकार आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 70वें पुरुष सदस्य हैं।
दो दिन बाद पर्थ में तीसरे एशेज टेस्ट के चाय ब्रेक में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को भी यह सम्मान दिया जाएगा। ये दोनों 2013-14 में इस क्लब में शामिल होने वाले पहले खिलाड़ी हैं। दो और नामों की घोषणा इस महीने के आखिर में की जाएगी।
वकार से पहले पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद, इमरान खान, जावेद मियांदाद और वसीम अकरम हॉल ऑफ फेम में जगह बना चुके हैं, जबकि गिलक्रिस्ट यह सम्मान पाने वाले 19वें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं। रिवर्स स्विंग के बादशाह वकार ने 87 टेस्ट में 373 विकेट लिए और 262 वनडे में 416 विकेट चटकाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं