यह ख़बर 19 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

रिटायर होने से पहले दो-तीन साल क्रिकेट खेलना चाहता हूं : वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग का फाइल चित्र

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि वह अब भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में दो-तीन साल और खेल सकते हैं तथा आईपीएल-7 में किंग्स इलेवन पंजाब टीम की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने पर राष्ट्रीय टीम में वापसी का उनका दावा मजबूत होगा। वीरेंद्र सहवाग को पंजाब की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल नीलामी में 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था।

पीटीआई को दिए इंटरव्यू में वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ''मैं अब भी दो-तीन साल प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल सकता हूं और इसके बाद ही संन्यास के बारे में सोचूंगा... मैं अब भी दो-तीन साल क्रिकेट को दे सकता हूं... इस वक्त मेरा ध्यान आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलने पर लगा है... मैं उन्हें खिताब दिलाने में मदद करना चाहता हूं...''

35-वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने कभी दुनिया-भर में अपने बल्ले का डंका बजाया था, लेकिन हाल में उनकी फॉर्म काफी खराब रही है। कभी अपने हाथ और आंखों के बेहतरीन तालमेल से विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले वीरेंद्र सहवाग आज ऐसे दौर से गुजर रहे हैं, जहां लगता है कि रणजी गेंदबाजों को भी पता लग गया है कि उन्हें कैसे आउट करना है।

टेस्ट मैचों में दो तिहरे शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने हालांकि राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है। उन्होंने अगले साल होने वाले 50 ओवरों के विश्वकप के बारे में कहा, ''मैं अपनी फिटनेस और बल्लेबाजी कौशल पर काम रहा हूं... यह एकाग्रता के स्तर में सुधार करने और गेंदबाजों की लेंथ को जल्दी समझने से जुड़ा है... मैं अभ्यास में काफी समय बिता रहा हूं...''

किंग्स इलेवन पंजाब के पास जॉर्ज बेली, ग्लेन मैक्सवेल, चेतेश्वर पुजारा और मिशेल जॉनसन के रूप में अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं। सहवाग ने कहा कि टीम का पहला लक्ष्य प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना होगा। उन्होंने कहा, ''हमारी टीम बहुत अच्छी है... हमारा पहला लक्ष्य प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना होगा... और मुख्य लक्ष्य खिताब जीतना है...''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अपनी भूमिका के बारे में सहवाग ने कहा, ''मेरी भूमिका नहीं बदली है... मेरा काम अपनी क्षमता से प्रदर्शन करना है... मैं युवा खिलाड़ियों के साथ काफी समय बिताकर उनके साथ अपने अनुभव बांटूंगा... मैं जब भारतीय टीम के साथ था, तब भी ऐसा करता था... मैं युवा खिलाड़ियों को सलाह देता था और यही काम यहां भी करूंगा...''