विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2016

पाकिस्‍तान के वहाब रियाज ही नहीं, भारत के दो तेज गेंदबाज भी लुटा चुके हैं वनडे में 100 से ज्‍यादा रन

पाकिस्‍तान के वहाब रियाज ही नहीं, भारत के दो तेज गेंदबाज भी लुटा चुके हैं वनडे में 100 से ज्‍यादा रन
वहाब रियाज और मो. आमिर, दोनों मंगलवार के मैच में बेहद महंगे साबित हुए (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली.: पाकिस्‍तान के प्रमुख तेज गेंदबाजों में शुमार वहाब रियाज इंग्‍लैंड के खिलाफ मंगलवार को हुए वनडे मुकाबले को लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे. वैसे वहाब क्‍या, पूरी पाकिस्‍तानी टीम के लिए यह मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा.

टेस्‍ट सीरीज 2-2 से बराबर करने के बाद खेलप्रेमी वनडे सीरीज में भी अपनी टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्‍मीद लगाए हुए थे. पहले दो मैचों में हारने के बाद भी यह उम्‍मीद खत्‍म नहीं हुई थी. पाकिस्‍तानी फैंस को उम्‍मीद थी कि पलटवार करने और जुझारू क्षमता दिखाने के लिए मशहूर उसके खिलाड़ी इस सीरीज में आगे के मैचों में दमदार प्रदर्शन करेंगे.

बहरहाल, नाटिंघम में खेले गए तीसरे मैच में तो यह उम्‍मीद पूरी तरह दम तोड़ गई. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लिश टीम ने पाकिस्‍तान के गेंदबाजी अटैक की ऐसी धज्‍जियां उड़ाईं कि मुकाबला पूरी तरह एकतरफा बनकर रह गया. जेसन रॉय के सस्‍ते में आउट होने के बाद अलेक्‍स हेल्‍स और जो रूट की जोड़ी ने ऐसा विध्‍वंस मचाया कि 50 ओवर में रन संख्‍या 3 विकेट पर 444 के वर्ल्‍डरिकॉर्ड स्‍कोर तक पहुंच गई.

हेल्‍स ने केवल 122 गेंदों पर 22 चौकों और चार छक्‍कों की मदद से 171 रन धुन डाले. रूट भी कहां पीछे रहते, उन्‍होंने अपने साथी के सहयोगी का रोल निभाते हुए 86 गेंद पर 85 रन बना डाले. हेल्‍स-रूट ने दूसरे विकेट के लिए 248 रन की साझेदारी कर डाली.हेल्‍स के आउट होने के बाद भी पाकिस्‍तानी गेंदबाजों के लिए राहत नहीं थी. कप्‍तान इयोन मोर्गन (27 गेंद, 57 रन) और जोश बटलर (51 गेंद पर 90 रन) ने रन गति को धीमा नहीं पड़ने दिया. इन दोनों बल्‍लेबाजों ने आउट हुए बिना 161 रन जोड़ डाले.

बल्‍लेबाजों के इस जबर्दस्‍त प्रदर्शन में गेंदबाजों का तो बुरा हाल होना ही था. हुआ भी ठीक यही. पाकिस्‍तान के लिए 10 ओवर में 6.2 रन प्रति ओवर के औसत से 62 रन देने वाले मो. नवाज सबसे किफायती रहे. पाकिस्‍तान के ट्रंप कार्ड मो. आमिर के 10 ओवर में भी 72 रन पड़े. सबसे बुरी हालत को एक अन्‍य बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज की रही, जिनके 10 ओवर में 11 रन प्रति ओवर के औसत से 110 रन 'लूटे गए'. वहाब को कोई विकेट भी नहीं मिला.

खैरियत केवल यह रही कि वे 4  रन के अंतर से वनडे क्रिकेट के एक मैच के सबसे 'खर्चीले' गेंदबाज बनने से बच गए. वनडे क्रिकेट का सबसे 'खराब' गेंदबाजी विश्‍लेषण ऑस्‍ट्रेलिया के मिक लेविस के नाम पर है जिन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ष 2006 में 10 ओवर में 113 रन खर्च किए थे. वैसे वहाब के नाम अब वनडे का दूसरा सबसे 'खराब'  गेंदबाजी विश्‍लेषण दर्ज हो गया है.

सबसे खर्चीले गेंदबाजों की सूची में भुवनेश्‍वर और विनय कुमार भी
 

वनडे के सबसे खर्चीले टॉप-10 गेंदबाजों की सूची में भारत के भुवनेश्‍वर कुमार और विनय कुमार भी शामिल हैं. भुवी ने 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुंबई में 10 ओवर में 106 रन दे डाले थे जबकि विनय ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में (वर्ष 2013)केवल नौ ओवर में 102 रन 'लुटा' डाले थे.

वनडे में सबसे खर्चीले 10 गेंदबाज

नंबर वन पर हैं मिक लुईस (ऑस्ट्रेलिया)
विरुद्ध-दक्षिण अफ्रीका
10 ओवर, 113 रन
12 मार्च, 2006

 नंबर दो पर वहाब रियाज (पाकिस्‍तान)
विरुद्ध-इंग्‍लैंड
10 ओवर 110 रन
30 अगस्त, 2016

नंबर 3 पर भुवनेश्‍वर कुमार (भारत)
विरुद्ध-दक्षिण अफ्रीका
10 ओवर 106 रन
25 अक्टूबर, 2015

नंबर 4 पर मार्टिन स्‍नेडन (न्यूजीलैंड)
विरुद्ध-इंग्‍लैंड
12 ओवर, 105 रन
9 जून, 1983

नंबर 5 पर टिम साउदी (न्‍यूजीलैंड)
विरुद्ध-भारत
10 ओवर, 105 रन
8 मार्च, 2009

नंबर 6 पर ब्रायन विटोरी (जिम्‍बाब्‍वे)
विरुद्ध-न्‍यूजीलैंड
9 ओवर, 105 रन
9 फरवरी, 2012

नंबर 7 पर जेसन होल्‍डर (वेस्‍टइंडीज)
विरुद्ध-दक्षिण अफ्रीका
10 ओवर, 104 रन
29 फरवरी, 2015

नंबर आठ पर विनय कुमार (भारत)
विरुद्ध-ऑस्ट्रेलिया
9 ओवर, 102 रन
दो नवंबर 2013

नंबर नौ पर दौलत जादरान (अफगानिस्‍तान)
विरुद्ध-ऑस्ट्रेलिया
10 ओवर, 101 रन
4 मार्च 2015

दसवें नंबर पर मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
विरुद्ध-ऑस्‍ट्रेलिया
10 ओवर, 99 रन
12 फरवरी 2006

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंग्‍लैंड Vs पाक, तीसरा वनडे, वहाब रियाज, सबसे खर्चीलें गेंदबाज, Eng Vs Pak, Third ODI, Wahab Riaz, Most Runs Conceded In An Innings
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com