विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2021

CPL 2021: बीच मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज ने उकसाया, पोलार्ड के सामने खड़े होकर घूरने लगा- Video

CPL 2021 के 9वें मैच में  त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) की टीम ने सेंट लूसिया की टीम (Saint Lucia Kings) को 27 रन से हरा दिया. इस मैच में कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने शानदार बल्लेबाजी की और 29 गेंद पर 41 रन बनाने में सफल रहे

CPL 2021: बीच मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज ने उकसाया, पोलार्ड के सामने खड़े होकर घूरने लगा- Video
वहाब रियाज ने पोलार्ड से लिए मजे

CPL 2021 के 9वें मैच में  त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) की टीम ने सेंट लूसिया की टीम (Saint Lucia Kings) को 27 रन से हरा दिया. इस मैच में कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने शानदार बल्लेबाजी की और 29 गेंद पर 41 रन बनाने में सफल रहे. अपनी पारी में पोलार्ड ने 6 चौके और एक छक्के लगाए. सेंट लूसिया के खिलाफ जीत में पोलार्ड के अहम किरदार रहा, यही कारण रहा कि उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. मैच के दौरान जहां पोलार्ड का विस्फोटक अंदाज देखने को मिला तो वहीं दूसरी ओर सेंट लूसिया टीम के गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) स्लेजिंग करते हुए भी नजर आए. सीपीएल ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रियाज त्रिनबागो के कप्तान पोलार्ड को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं. 

ओमान में वसीम जाफर के भतीजे ने मचाया तहलका, ठोका तूफानी शतक, जड़े 11 चौके और 3 छक्के

वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी गेंदबाज रियाज बल्लेबाज पोलार्ड के सामने खड़े होते हैं और चुपचाप उन्हें देखकर हंसते रहते हैं. यही नहीं रियाज त्रिनबागो के कप्तान के चारों ओर चक्कर भी लगाते दिखते हैं. वैसे, अपने ऊपर हुए इस स्लेजिंग का जवाब पोलार्ड कुछ कहकर नहीं लेकिन अपने बल्ले से जरूर देते हैं.

पोलार्ड ने 29 गेंद पर 41 रन और टिम सिफर्ट ने 25 गेंद पर 37 रन बनाए और टीम को 158 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाते हैं.  त्रिनबागो के खिलाफ पाकिस्तानी गेंदबाज रियाज काफी महंगे साबित होते हैं और 4 ओवर में  40 रन देकर केवल 1 विकेट ही ले पाते हैं. 

CPL 2021: अंपायर ने नहीं दिया वाइड गेंद तो भड़क गए पोलार्ड, बीच मैच में कर दी अजीब हरकत- Video

वैसे, सेंट लूसिया की ओर से आंद्रे फ्लेचर (Andre Fletcher) धमाकेदार पारी खेलते हुए 55 गेंद पर 81 रन बनाकर नाबाद रहते हैं लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाते हैं. फ्लेचर अपनी नाबाद 81 रन की पारी में 55 गेंद का सामना करते हैं और 6 चौके के अलावा पारी में 4 छक्के भी लगाते हैं. सेंट लूसिया की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर केवल 131 रन ही बना सकती है.

VIDEO: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO ने कहा, तालिबान को पसंद है किक्रेट. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com