विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2016

वीवीएस लक्ष्मण की ईडन गार्डन पर खेली 281 रन की पारी सदी की सर्वश्रेष्ठ पारी घोषित

वीवीएस लक्ष्मण की ईडन गार्डन पर खेली 281 रन की पारी सदी की सर्वश्रेष्ठ पारी घोषित
ईडन गार्डन में खेली गई लक्ष्मण की ऐतिहसिक पारी का एक दृश्य (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: वीवीएस लक्ष्मण की ईडन गार्डन पर खेली 281 रन की पारी को सदी की सर्वश्रेष्ठ पारी घोषित किया गया है. यह पारी 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्मण ने खेली थी. 37 सदस्यीय क्रिकेट विशेषज्ञों के एक पैनल ने 1 जनवरी, 2000-2016 के बीच खेली गई टॉप 10 पारियां चुनीं.

क्रिकेट राइटर्स, लेखकों और प्रसारणकर्ताओं के 37 सदस्यीय पैनल को जनवरी 2000-2016 के बीच खेली गई टॉप 10 पारियां चुनने का जिम्मा सौंपा गया था. वहीं 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेटर राहुल द्रविड़ द्वारा खेली गई 180 रन की पारी और 2003 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध राहुल द्रविड़ की 233 रन की पारी को टॉप-20 में शामिल किया गया है. इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग की पारी की पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेली गई 309 रन की पारी को भी टॉप-20 पारियों में जगह दी गई है.

कुछ यूं रहा था लक्ष्मण की उस ऐतिहासिक पारी का रोमांच
साल 2001 में कोलकाता का ईडन गार्डेंस में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच हो रहा था. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए. जवाब में भारत की पहली पारी केवल 171 रनों पर सिमट गई. नंबर छह पर खेलते हुए वीवीएस लक्ष्मण अंतिम बल्लेबाज़ के रूप में 59 रन बनाकर शेन वॉर्न का शिकार बने.

यह खेल का दूसरा दिन था. भारत को 274 रनों से फ़ॉलोआन का सामना करना पड़ा. दूसरी पारी  लक्ष्मण तीन नंबर पर खेलने के लिए आए. इसके बाद जो मैदान में हुआ, वह इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया. वीवीएस लक्ष्मण ने शानदार 281 रनों की पारी खेली.राहुल द्रविड़ ने भी रन आउट होने से पहले 180 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाज़ों के बीच पांचवें विकेट के लिए 376 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई.

और इस तरह हार गया ऑस्ट्रेलिया...
भारत ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 657 रन के स्कोर पर समाप्त करने की घोषणा की. ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 384 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 212 रनों पर ढेर हो गई. भारत 171 रन से टेस्ट जीत गया. 
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
वीवीएस लक्ष्मण की ईडन गार्डन पर खेली 281 रन की पारी सदी की सर्वश्रेष्ठ पारी घोषित
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com