Viv Richards on Virat Kohli vs Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व प्रमुख और पूर्व कप्तान रमीज राजा का मानना है कि बाबर आजम में सर विवियन रिचर्ड्स की तरह खेलने का जज्बा है. रमीज राजा ने बाबर आजम (Babar Azam) की तुलना विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) से करते हुए आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके फॉर्म में फिर से आने को लेकर उनका समर्थन किया है. जब से बाबर के लिए रमीज ने ये बातें की है तब से फैन्स इसको लेकर लगातार बात कर रहे हैं. वहीं, एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वेस्टइंडीज के महान दिग्गज रिचर्ड्स ने अपनी तुलना विराट कोहली से की थी.
रिचर्ड्स ने कोहली को लेकर कहा, "एटीट्यूड के मामले में मैं विराट कोहली का नाम लूंगा. मुझे लगता है कि जिस तरह का गेम खेलने का एटीट्यूड मेरा रहता था, वैसे ही एटीट्यूड कोहली का है. मैं उसकी बल्लेबाजी देखता हूं तो काफी समानता नजर आती है. खासकर उनके अंदर जो आक्रमक रवैया है वह कभी खत्म नहीं होता है. यह बात मुझे उनकी काफी पसंद आती है. मैं भी ऐसा ही रहा था. उनकी बल्लेबाजी कमाल की है. "
वहीं, पूर्व दिग्गज ने बाबर आजम के बारे में भी अपनी राय दी थी. विवियन रिचर्ड्स ने कहा था"लेकिन बाबर को मैं कमतर नहीं आंक रहा हूं .मेरे लिए बाबर आजम हर एक डिपार्टमेंट में बेहतरीन हैं. चाहे वो वनडे हो या फिर टेस्ट, दोनों फॉर्मेट में बाबर का जवाब नहीं है. वर्तमान क्रिकेट में बाबर तीनों फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं."
Konsi bari baat ha yeh tu viv richards ny khud bhi kaha tha ! pic.twitter.com/EvjLxlPij8
— Muhammad Tauha Siddiqui (@wakeupsidd007) October 30, 2024
हालांकि विवियन रिचर्ड्स ने बाबर आजम को भी बेस्ट करार दिया है लेकिन जो बात कोहली के लिए कही है, उससे यह साबित हो रहा है कि विश्व क्रिकेट का दूसरा विवियन रिचर्ड्स कोई है तो वह कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली हैं.
क्यों हैं विवियन रिचर्ड्स इतने खास
रिचर्ड्स को अब तक के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. वे 1974 से 1991 तक वेस्टइंडीज के लिए खेले और 1975 और 1979 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों का हिस्सा थे. उन्होंने 1985 से 1991 तक वेस्टइंडीज की टीम की कप्तानी भी की थी. रिचर्ड्स अपनी बल्लेबाजी शैली और बिना हेलमेट के बल्लेबाजी करने के लिए विख्यात थे. उन्होंने टेस्ट मैचों में प्रति पारी 50 से अधिक रन बनाए और 24 शतक बनाए हैं.
वे एक ऑफ-स्पिन गेंदबाज भी थे जिन्होंने टेस्ट मैचों में 32 विकेट लिए थे. हर एक फॉर्मेट में रिचर्ड्स सबसे बेहतरीन थे. यदि उनके समय में टी-20 क्रिकेट भी होता तो इस फॉर्मेट में भी सर विवियन रिचर्ड्स का कोई सानी नहीं होता.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं