
हरारे:
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे एक-दिवसीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली विवादास्पद कैच पर आउट करार दिए जाने के बाद बिफरते हुए पैवेलियन लौटे।
भारतीय पारी के सातवें ओवर में मध्यम तेज गेंदबाज काइल जार्विस की गेंद पर कोहली मिडविकेट में खेलना चाहते थे, लेकिन मैल्कम वालेर ने गेंद को लपका।
कोहली मैदान पर खड़ा रहा। वालेर ने रिव्यू मांगा क्योंकि फील्डर को खुद पता नहीं था कि उसने गेंद साफ लपकी है या नहीं। तीसरे अंपायर ने कोहली को आउट करार दिया जबकि रिप्ले से पता नहीं चल रहा था कि कैच लपका गया है या नहीं।
कोहली ने उस समय 14 रन बनाये थे और वह पैवेलियन लौटते समय काफी नाराज दिखे।
भारतीय पारी के सातवें ओवर में मध्यम तेज गेंदबाज काइल जार्विस की गेंद पर कोहली मिडविकेट में खेलना चाहते थे, लेकिन मैल्कम वालेर ने गेंद को लपका।
कोहली मैदान पर खड़ा रहा। वालेर ने रिव्यू मांगा क्योंकि फील्डर को खुद पता नहीं था कि उसने गेंद साफ लपकी है या नहीं। तीसरे अंपायर ने कोहली को आउट करार दिया जबकि रिप्ले से पता नहीं चल रहा था कि कैच लपका गया है या नहीं।
कोहली ने उस समय 14 रन बनाये थे और वह पैवेलियन लौटते समय काफी नाराज दिखे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत बनाम जिम्बाब्वे, हरारे वन-डे, एक-दिवसीय मैच, विराट कोहली, जिम्बाब्वे में भारत, India Vs Zimbabwe, Harare ODI, Virat Kohli