
अपने रोचक ट्वीट के लिए वीरेंद्र सहवाग खेलप्रेमियों के बीच खासे लोकप्रिय हैं (फाइल फोटो)
टीम इंडिया के धमाकेदार बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट ही नहीं सारे खेलों से जुड़ी गतिवधियों पर नजर जमाकर रखते हैं. क्रिकेट के साथ ही अन्य खेलों में भी भारतीय खिलाड़ियों की उपलब्धि की वे सराहना करना नहीं भूलते. इसी क्रम में चोट से वापसी करने वाली शटलर साइना नेहवाल की भी वीरू ने जमकर प्रशंसा की है. मूल रूप से सहवाग के ही राज्य हरियाणा से संबंध रखने वाली साइना ने हाल ही में मलेशियाई मास्टर्स खिताब जीता है.
साइना 120,000 डॉलर इनामी राशि के मलेशिया मास्टर्स सीरीज के खिताबी मुकाबले में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को हराकर चैंपियन बनीं. देश के लिए कई उपलब्धि हासिल कर चुकीं साइना को हालांकि यह मुकाबला जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा. आखिरकार उन्होंने यह मैच 22-20, 22-20 से जीता. खास बात यह है कि रियो ओलिंपिक 2016 के दौरान घुटने में लगी चोट से उबरने के बाद साइना नेहवाल की यह पहली खिताबी जीत है.
रणजी ट्रॉफी में दिल्ली और हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाले सहवाग ने साइना को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके सम्मान में एक नया शब्द गढ़ डाला. दिग्गज पुरुष खिलाड़ियों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 'मास्टर' शब्द की तर्ज पर उन्होंने साइना को 'मास्टरनी' कहकर संबोधित किया. साइना को मलेशिया मास्टर्स खिताब जीतने की बधाई देते हुए वीरू ने ट्वीट किया, 'वेल डन मास्टरनी. @NSaina को मलेशियन मास्टर्स खिताब जीतने पर बधाई.'
गौरतलब है कि साइना ने खिताबी जीत के साथ नए वर्ष 2017 की शुरुआत की है. साइना ने अंतिम खिताब जून 2016 में ऑस्ट्रेलिया ओपन के रूप में जीता था. मलेशिया का टर्फ भारतीय खिलाड़ियों को हमेशा ही लुभाता रहा है. पीवी सिंधु ने वर्ष 2013 में और वर्ष 2016 में खिताब जीता था. साइना की बात करें तो इससे पहले उन्होंने वर्ष 2011 में फाइनल तक का सफर तय किया था.
साइना 120,000 डॉलर इनामी राशि के मलेशिया मास्टर्स सीरीज के खिताबी मुकाबले में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को हराकर चैंपियन बनीं. देश के लिए कई उपलब्धि हासिल कर चुकीं साइना को हालांकि यह मुकाबला जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा. आखिरकार उन्होंने यह मैच 22-20, 22-20 से जीता. खास बात यह है कि रियो ओलिंपिक 2016 के दौरान घुटने में लगी चोट से उबरने के बाद साइना नेहवाल की यह पहली खिताबी जीत है.
Well done Masterni @NSaina on winning the #MalaysianMasters .
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 22, 2017
रणजी ट्रॉफी में दिल्ली और हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाले सहवाग ने साइना को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके सम्मान में एक नया शब्द गढ़ डाला. दिग्गज पुरुष खिलाड़ियों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 'मास्टर' शब्द की तर्ज पर उन्होंने साइना को 'मास्टरनी' कहकर संबोधित किया. साइना को मलेशिया मास्टर्स खिताब जीतने की बधाई देते हुए वीरू ने ट्वीट किया, 'वेल डन मास्टरनी. @NSaina को मलेशियन मास्टर्स खिताब जीतने पर बधाई.'
गौरतलब है कि साइना ने खिताबी जीत के साथ नए वर्ष 2017 की शुरुआत की है. साइना ने अंतिम खिताब जून 2016 में ऑस्ट्रेलिया ओपन के रूप में जीता था. मलेशिया का टर्फ भारतीय खिलाड़ियों को हमेशा ही लुभाता रहा है. पीवी सिंधु ने वर्ष 2013 में और वर्ष 2016 में खिताब जीता था. साइना की बात करें तो इससे पहले उन्होंने वर्ष 2011 में फाइनल तक का सफर तय किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वीरेंद्र सहवाग, साइना नेहवाल, मलेशिया मास्टर्स सीरीज, मास्टरनी, ट्वीट, Saina Nehwal, Malaysia Masters, Masterni, Virender Sehwag, Tweet