वीरेंद्र सहवाग और जेम्स एंडरसन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
भारत ने इंग्लैंड को विशाखापटनम टेस्ट में 246 रन से हरा दिया. जाहिर है टीम इंडिया की जीत के बाद देश के कोने-कोने में जश्न मन रहा है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान वीरेंद सहवाग ने ट्विटर पर टीम इंडिया की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन पर निशाना भी साधा.
सहवाग ने उन्हें याद दिलाया कि कैसे 2011 में एंडरसन ने वीरू को पहली गेंद पर जीरो पर आउट कर उन्हें 'किंग पेयर' नाम के साथ जोड़ दिया था. अब एंडरसन के नाम के साथ भी 'किंग पेयर' जुड़ गया है. सहवाग के इस ट्वीट को कई लोगों ने दोबारा ट्वीट किया.
हालांकि एंडरसन ने सहवाग की इस बात को हल्के में लिया और कुछ इस तरह ट्वीट किया...
सहवाग ने उन्हें याद दिलाया कि कैसे 2011 में एंडरसन ने वीरू को पहली गेंद पर जीरो पर आउट कर उन्हें 'किंग पेयर' नाम के साथ जोड़ दिया था. अब एंडरसन के नाम के साथ भी 'किंग पेयर' जुड़ गया है. सहवाग के इस ट्वीट को कई लोगों ने दोबारा ट्वीट किया.
Jimmy Anderson made me pay tribute to Aryabhatta by getting me out for a King pair in 2011. Today,he too got a King pair.#KarmaBites
हालांकि एंडरसन ने सहवाग की इस बात को हल्के में लिया और कुछ इस तरह ट्वीट किया...
— James Anderson (@jimmy9) November 21, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जेम्स एंडरसन, भारत बनाम इंग्लैंड, वीरेंद्र सहवाग, किंग पेयर, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, विशाखापट्टनम टेस्ट, James Anderson, India Vs England, Virender Sehwag, King Pair, R Ashwin, Jayant Yadav, Vizag Test