वीरेंद्र सहवाग (फाइल फोटो)
जब देश में सब तरफ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कबाली की चर्चा है, तो भला इसमें हमारे क्रिकेटर कहां पीछे रहने वाले। सुरेश रैना, अश्विन के बाद अब वीरेंद्र सहवाग भी इसमें शामिल हो गए हैं। वह भी अपने खास अंदाज में। वैसे भी पिछले कुछ समय से सहवाग माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं और अपने अनूठे और हास्यप्रद पोस्ट से फैन्स को रोमांचित कर रहे हैं। रजनीकांत की 'कबाली' को उन्होंने बेहद ही अनूठे अंदाज में क्रिकेट और फूड से जोड़ा है...
सहवाग ने ट्विटर पर इन सभी चीजों को देश में चल रहा फैशन बताते हुए लिखा है, 'इन दिनों तीन 'Li' फैशन में हैं-
'Kohli'- कोहली
'Mooli (Paratha)- मूली (पराठा)
'Kabali - कबाली
आज इन तीनों का आनंद लीजिए- मूली पराठा खाइए और कबाली देखिए और इसके बाद शाम को कोहली को देखिए (कोहली विंडीज के खिलाफ 143 पर नाबाद हैं)...
इससे पहले वह डेनिस लिली, धोनी, गांगुली और गावस्कर के लिए विशेष कमेंट से सबका ध्यान खींच चुके हैं...पढ़िए उन्होंने इनके लिए क्या ट्वीट किया था-
डेनिस लिली को बताया गुंडा
ऑस्ट्रेलिया के सर डेनिस लिली को जन्मदिन की बधाई देते हुए वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, "सर डेनिस लिली जी, जन्मदिन मुबारक हो... अगर लिली जी फिल्म 'गुण्डा' में होते, नाम हे मेरा लिली, कर देता हूं बैट्समैन की पैंट गीली..."
गावस्कर के लिए कहा- शोले
सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, 'गावस्कर ने हेलमेट के बिना जो कुछ किया, वर्तमान समय में पूरे उपकरणों के साथ उतरने पर भी वैसा करना मुश्किल है। यदि क्रिकेट एक फिल्म है तो सुनील गावस्कर उसके 'शोले' हैं।' उन्होंने पहले गावस्कर को जन्मदिन की बधाई दी।
गांगुली के लिए कहा- लार्ड्स शर्ट की तरह परचम लहराएं
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, ‘‘हैप्पी बर्थडे दादा @SGanguly99..आप भारत का परचम वैसे ही लहराते रहें जैसे आपने लार्ड्स पर शर्ट लहराई थी।’’
धोनी के जन्मदिन को बताया नेशनल हेलिकॉप्टर डे
अपने अनूठे अंदाज के लिए मशहूर वीरेंद्र सहवाग ने फिर टीम इंडिया के सीमित ओवरों के कप्तान धोनी के खास हेलिकॉप्टर शॉट के संदर्भ में 7 जुलाई को राष्ट्रीय हेलिकॉप्टर दिवस मनाने के लिए कहा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘जन्मदिन की शुभकामनाएं एमएसधोनी। आप अनहोनी को होनी करते रहो। #NationalHelicopterDay’’
गांगुली की तुलना सलमान से की
13 जुलाई, 2002 को लॉर्ड्स के मैदान में नैटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में जीत दर्ज को याद करते हुए सहवाग ने तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली की तुलना बॉलीवुड के 'दबंग' स्टार 'सलमान खान' से कर डाली...
उन्होंने लिखा, '14 साल पहले आज ही के दिन हमने नैटवेस्ट ट्रॉफी जीती थी... और गांगुली ने हमारे लिए सलमान खान की तरह (शर्ट उतारना) एक्ट किया था और सबका दिल जीत लिया था...'
अश्विन रैना पर भी कबाली का असर
सुपरस्टार रजनीकांत की कबाली का बुखार देशभर में उनके फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है। अन्ना के इन फैन्स में भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन और सुरेश रैना भी शामिल हैं जिन्होंने ट्विटर पर कॉमिक तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों एक समय पर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके हैं।
शुक्रवार को रिलीज हुई कबाली पा. रंजीत द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म है जिसमें रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं। दक्षिण भारत में रजनीकांत की स्टारडम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ कंपनियों ने शुक्रवार को अपने एम्प्लॉयीज के लिए छुट्टी घोषित किया है ताकि उनके एम्प्लॉयी फिल्म के पहले दिन का पहला शो देख सकें।
अश्विन और रैना ने फिल्म को लेकर अपना एक्साइटमेंट जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। तमिलनाडू के रहने वाले आर अश्विन रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक फिल्म के एक सीन की फोटो पोस्ट की। फोटो में फिल्म का हीरो गांव में हो रहे कबड्डी के खेल में हिस्सा नहीं ले पाता है क्योंकि उसे एक पूजा कार्यक्रम में हिस्सा लेना होता है।
सहवाग ने ट्विटर पर इन सभी चीजों को देश में चल रहा फैशन बताते हुए लिखा है, 'इन दिनों तीन 'Li' फैशन में हैं-
'Kohli'- कोहली
'Mooli (Paratha)- मूली (पराठा)
'Kabali - कबाली
आज इन तीनों का आनंद लीजिए- मूली पराठा खाइए और कबाली देखिए और इसके बाद शाम को कोहली को देखिए (कोहली विंडीज के खिलाफ 143 पर नाबाद हैं)...
Three Li 's are in fashion
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 22, 2016
KohLi
MooLi (Paratha)
KabaLi
Enjoy all 3 today,eat MooLi Paratha and watch Kabali and then KohLi in d evening
इससे पहले वह डेनिस लिली, धोनी, गांगुली और गावस्कर के लिए विशेष कमेंट से सबका ध्यान खींच चुके हैं...पढ़िए उन्होंने इनके लिए क्या ट्वीट किया था-
डेनिस लिली को बताया गुंडा
ऑस्ट्रेलिया के सर डेनिस लिली को जन्मदिन की बधाई देते हुए वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, "सर डेनिस लिली जी, जन्मदिन मुबारक हो... अगर लिली जी फिल्म 'गुण्डा' में होते, नाम हे मेरा लिली, कर देता हूं बैट्समैन की पैंट गीली..."
गावस्कर के लिए कहा- शोले
सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, 'गावस्कर ने हेलमेट के बिना जो कुछ किया, वर्तमान समय में पूरे उपकरणों के साथ उतरने पर भी वैसा करना मुश्किल है। यदि क्रिकेट एक फिल्म है तो सुनील गावस्कर उसके 'शोले' हैं।' उन्होंने पहले गावस्कर को जन्मदिन की बधाई दी।
गांगुली के लिए कहा- लार्ड्स शर्ट की तरह परचम लहराएं
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, ‘‘हैप्पी बर्थडे दादा @SGanguly99..आप भारत का परचम वैसे ही लहराते रहें जैसे आपने लार्ड्स पर शर्ट लहराई थी।’’
धोनी के जन्मदिन को बताया नेशनल हेलिकॉप्टर डे
अपने अनूठे अंदाज के लिए मशहूर वीरेंद्र सहवाग ने फिर टीम इंडिया के सीमित ओवरों के कप्तान धोनी के खास हेलिकॉप्टर शॉट के संदर्भ में 7 जुलाई को राष्ट्रीय हेलिकॉप्टर दिवस मनाने के लिए कहा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘जन्मदिन की शुभकामनाएं एमएसधोनी। आप अनहोनी को होनी करते रहो। #NationalHelicopterDay’’
गांगुली की तुलना सलमान से की
13 जुलाई, 2002 को लॉर्ड्स के मैदान में नैटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में जीत दर्ज को याद करते हुए सहवाग ने तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली की तुलना बॉलीवुड के 'दबंग' स्टार 'सलमान खान' से कर डाली...
उन्होंने लिखा, '14 साल पहले आज ही के दिन हमने नैटवेस्ट ट्रॉफी जीती थी... और गांगुली ने हमारे लिए सलमान खान की तरह (शर्ट उतारना) एक्ट किया था और सबका दिल जीत लिया था...'
अश्विन रैना पर भी कबाली का असर
सुपरस्टार रजनीकांत की कबाली का बुखार देशभर में उनके फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है। अन्ना के इन फैन्स में भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन और सुरेश रैना भी शामिल हैं जिन्होंने ट्विटर पर कॉमिक तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों एक समय पर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके हैं।
शुक्रवार को रिलीज हुई कबाली पा. रंजीत द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म है जिसमें रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं। दक्षिण भारत में रजनीकांत की स्टारडम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ कंपनियों ने शुक्रवार को अपने एम्प्लॉयीज के लिए छुट्टी घोषित किया है ताकि उनके एम्प्लॉयी फिल्म के पहले दिन का पहला शो देख सकें।
अश्विन और रैना ने फिल्म को लेकर अपना एक्साइटमेंट जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। तमिलनाडू के रहने वाले आर अश्विन रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक फिल्म के एक सीन की फोटो पोस्ट की। फोटो में फिल्म का हीरो गांव में हो रहे कबड्डी के खेल में हिस्सा नहीं ले पाता है क्योंकि उसे एक पूजा कार्यक्रम में हिस्सा लेना होता है।
Can't help but rofl!!@anilkumble1074 @imVkohli pic.twitter.com/O2crQ2WQNd
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) July 19, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वीरेंद्र सहवाग, कबाली, विराट कोहली, रजनीकांत, मूली, मूली का पराठा, सहवाग, क्रिकेट, Virender Sehwag, Kabali, Virat Kohli, Rajinikanth, Mooli, Mooli Ka Paratha, Sehwag, Cricket