विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2016

बर्थडे स्‍पेशल : छक्के-चौके की तरह शब्दों के तीर छोड़ते हैं वीरेंद्र सहवाग, यहां पढ़ें उनके लेटेस्ट वन लाइनर्स

बर्थडे स्‍पेशल : छक्के-चौके की तरह शब्दों के तीर छोड़ते हैं वीरेंद्र सहवाग, यहां पढ़ें उनके लेटेस्ट वन लाइनर्स
वीरेंद्र सहवाग (फाइल फोटो)
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग 20 अक्टूबर को 38 साल के हो रहे हैं. 'नज़फगढ़ का सुल्तान' के नाम से प्रसिद्ध सहवाग टीम इंडिया के सबसे खतरनाक बैट्समैन माने जाते हैं. क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद वह ट्विटर पर काफी एक्टिव रहने लगे हैं और किसी भी मुद्दे पर उनकी पंचलाइन इतनी सटीक और सधी हुए होती है कि लोग उसकी चर्चा किए बिना नहीं रह पाते.

वह गंभीर से गंभीर बात को इस तरह से कहते हैं कि आप मुस्कुराए बिना नहीं रह सकते हैं. वीरू के जन्मदिन के मौके पर आइए पढ़ते हैं उनके हाल के कुछ मज़ेदार ट्वीट्स.

 जब कोहली का खेल देख याद आई हाज़मे की गोली!
अब कोई जन्मदिन पर HBD HBD HBD कहकर विश नहीं करेगा.

 आखिर वाई-फाई का ज़माना है-
  धोनी के जन्मदिन को बताया, 'नेशनल हेलिकॉप्टर डे'
 जब ओलिंपिक मैडल जीतने पर उसैन बोल्ट से कहा, 'आपको तो एफ 1 रेस में भाग लेना चाहिए.'
 जब पूर्व पाक क्रिकेटर ज़हीर अब्बास किरमानी से कहा, 'ज़हीर अब बस कर!'जब हाल में इंदौर में खेले गए भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के दौरान सहवाग ने कमेंटरी बॉक्स से एक से बढ़ कर एक तीर छोड़े :

पुजारा की बैटिंग दादी अम्मा की कहानियों जैसी है, कभी खत्म ही नहीं होती.

दिल से दिया हुआ प्यार, दोस्तों को दिया हुआ उधार और अम्पायर द्वारा आउट दिया बैट्समैन कभी वापस नहीं आता

जो मज़ा सोने में है वह दुनिया के किसी कोने में नहीं

चाय में पड़ा हुआ बिस्कुट, प्यार में पड़ा हुआ लड़का, प्रेशर में पड़ा हुआ बैट्समैन, किसी काम के नहीं होते- सहवाग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीरेंद्र सहवाग, वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट, टीम इंडिया, महेंद्र सिंह धोनी, उसैन बोल्‍ट, जहीर अब्‍बास किरमानी, वीरेंद्र सहवाग बर्थडे, Virender Sehwag, Virender Sehwag Tweets, Team India, Mahendra Singh Dhoni, Usain Bolt, Zaheer Abbas Kirmani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com