बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली की धमाकेदार 204 रनों की पारी की हर कोई क्रिकेटर तारीफ कर रहा है. लेकिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अलग ही अंदाज में कोहली की तारीफ की है. सचिन ने ट्वीट कर कहा, 'कोहली के बल्ले का मिडिल स्पॉट बताता है कि वह कितना अच्छा खेल रहे हैं. तुम्हें स्कोरबोर्ड की जरूरत नहीं है. भगवान करे तुम्हारा बल्ला हमेशा ही ऐसा रहे.' यह लगातार चौथी सीरीज थी जिसमें कोहली ने दोहरा शतक लगाया. उन्होंने लगातार सीरीज में दोहरा शतक लगाने के राहुल द्रविड़ और सर डॉन ब्रैडमैन का रेकॉर्ड भी तोड़ा. कोहली लगातार चार श्रृंखलाओं में चार दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने. कोहली से पहले महान आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन और भारत के 'वॉल' कहे जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के नाम लगातार तीन श्रृंखलाओं में तीन दोहरे शतक का विश्व कीर्तिमान था.
गांगुली ने भी की तारीफ
भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में शुमार दिग्गज बल्लेबाज सौरभ गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली बतौर कप्तान अभी शुरुआती 'खुशनुमा' दौर से गुजर रहे हैं। गांगुली ने कहा, "कप्तान बनने के बाद का शुरुआती दौर अमूमन अच्छा होता है और विराट अभी उसी दौर से गुजर रहे हैं."
भारत को अपने नेतृत्व में आईसीसी विश्व कप-2003 के फाइनल तक पहुंचाने वाले गांगुली ने कहा, "वह एक परिघटना बन चुके हैं और हर मैच के साथ उनकी बल्लेबाजी नए स्तर को छू रही है."
गांगुली से जब पूछा गया कि क्या कोहली, सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे, तो उन्होंने कहा, "अभी उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाइए। 100 शतक लगाना बहुत आगे की बात है."
कोहली के नाम क्रिकेट के सभी प्रारूप में इस समय 42 शतक हैं. उन्होंने टेस्ट मैच में 15 और अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय में 27 शतक लगाए हैं.
The sweet spot on your bat speaks about the awesome form you are in, don't need scoreboards.May god always keep your bat like that @imVkohli pic.twitter.com/zSgLgTeTYY
— sachin tendulkar (@sachin_rt) February 11, 2017
गांगुली ने भी की तारीफ
भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में शुमार दिग्गज बल्लेबाज सौरभ गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली बतौर कप्तान अभी शुरुआती 'खुशनुमा' दौर से गुजर रहे हैं। गांगुली ने कहा, "कप्तान बनने के बाद का शुरुआती दौर अमूमन अच्छा होता है और विराट अभी उसी दौर से गुजर रहे हैं."
भारत को अपने नेतृत्व में आईसीसी विश्व कप-2003 के फाइनल तक पहुंचाने वाले गांगुली ने कहा, "वह एक परिघटना बन चुके हैं और हर मैच के साथ उनकी बल्लेबाजी नए स्तर को छू रही है."
गांगुली से जब पूछा गया कि क्या कोहली, सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे, तो उन्होंने कहा, "अभी उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाइए। 100 शतक लगाना बहुत आगे की बात है."
कोहली के नाम क्रिकेट के सभी प्रारूप में इस समय 42 शतक हैं. उन्होंने टेस्ट मैच में 15 और अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय में 27 शतक लगाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Virat Kohli, Virat Double Ton, India Vs Bangladesh, Sachin Tendulkar, बांग्लादेश Vs टीम इंडिया, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर