विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2017

INDvsAUS : ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच ने कहा, विराट कोहली का दावा बेतुका और अपमानजनक है...

INDvsAUS : ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच ने कहा, विराट कोहली का दावा बेतुका और अपमानजनक है...
स्टीव स्मिथ ने ड्रेसिंग रूम से डीआरएस पर सलाह लेनी चाही, लेकिन अंपायर ने रोक दिया था...
बेंगलुरू: ऑस्ट्रेलियाई सहायक कोच डेविड साकेर ने विराट कोहली के दावे को खारिज किया और इसे ‘बेतुका और अपमानजनक’ करार किया क्योंकि भारतीय कप्तान ने कहा था कि दूसरे टेस्ट में डीआरएस फैसले के लिये मेहमान टीम ने रणनीति के तहत सलाह मांगी थी. साकेर ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से कहा, ‘मुझे लगता है कि यह बहुत बेतुका है, जब स्टीवन स्मिथ ने उपर टीम की बालकनी की ओर देखा तो हम किसी अन्य से ज्यादा डरे हुए थे, क्योंकि हमने ऐसा पहले कभी नहीं देखा था.’

उन्होंने कहा, ‘हमें कोई विस्तृत संकेत प्रणाली नहीं मिली थी और जब उसने ऐसा किया तो हमारे लिए यह काफी हैरानी भरा था. सच कहूं तो अगर हमारे पास इस तरह की कोई संकेत प्रणाली होती तो हम इसमें काफी बुरी तरह गलत रहे, वह भी दो बार, डेविड वॉर्नर और शॉन मार्श के मामले क्योंकि दोनों ही दूसरे टेस्ट में समीक्षा में गलत निकले.’

साकेर ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि उसने (कोहली) जो कुछ कहा है, उससे वह क्या सोच रहा है, और अगर उसने बालकनी में कुछ देखा, लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि क्रिकेट में मेरे समय के दौरान मैंने ऐसा होते हुए नहीं देखा.’ मैच के बाद कोहली ने आरोप लगाया था कि उन्होंने दो बार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को डीआरएस फैसला लेते हुए ड्रेसिंग रूम की ओर देखते हुए देखा.

साकेर ने कहा, ‘यह सचमुच अपमानजनक है. यह संभवत: सबसे खराब चीज है, आप धोखेबाज कहे जा सकते हो, यह अपमानजनक चीज है. हमने कभी भी इस तरह की चीज नहीं है और कभी भी ऐसा नहीं करेंगे. आप जो कह रहे हैं, उसका आपके पास साक्ष्य होना चाहिए.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
INDvsAUS : ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच ने कहा, विराट कोहली का दावा बेतुका और अपमानजनक है...
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com