विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2023

टीम इंडिया के भविष्य को विराट का "यशस्वी भव:.."दोहरा शतक से चूके जायसवाल तो कोहली ने ऐसे बढ़ाया हौसला, Video

virat kohli yashasvi jaiswal, पहले टेस्ट मैच में जायसवाल 171 रन बनाकर आउट हो गए. यशस्वी दोहरा शतक लगाने से केवल 29 रन पीछे रह गए. अल्जारी जोसेफ की गेंद पर जायसवाल विकेटकीपर के द्वारा कैच कर लिए गए.

टीम इंडिया के भविष्य को विराट का "यशस्वी भव:.."दोहरा शतक से चूके जायसवाल तो कोहली ने ऐसे बढ़ाया हौसला, Video
virat kohli yashasvi jaiswal

Yashasvi Jaiswal Wicket Video: वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल शानदार 171 रन की पारी खेलकर आउट हुए. टेस्ट मैच के तीसरे दिन जायसवाल से दोहरा शतक की उम्मीद थी. लेकिन किस्मत ने युवा बल्लेबाज का साथ नहीं दिया और अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) की गेंद पर विकेटकीपर के द्वारा लपके गए. बता दें कि जायसवाल ने 387 गेंद पर 171 रन की पारी खेली, अपनी पारी में जायसवाल ने 16 चौके और एक छक्का लगाने में सफलता हासिल की. अल्जारी जोसेफ की बाहर जाती हुई गेंद पर जायसवाल ने बल्ला अड़ा दिया और गेंद बल्ले से लगकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई. 

बता दें कि दोहरा शतक से 29 रन दूर  रहने से जायसवाल आउट होकर निराश हो गए थे. जायसवाल निराश मन से पवेलियन की ओर जाने लगे लेकिन नॉन स्ट्राइक पर खड़े कोहली ने उनका हौसला बढ़ाया. कोहली ने निराश जायसवाल के हेलमेट पर हाथ मारकर उनको उनके शानदार शतकीय पारी के लिए बधाई दी और वेलडन भी कहा, कोहली के इस जेस्चर ने फैन्स का दिल जीत लिया. कोहली ने जिस अंदाज में जायसवाल का हौसला बढ़ाया उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि विराट (Virat Kohli) भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य को यशस्वी भव: का आशीर्वाद दे रहे हों. सोशल मीडिया पर कोहली के इस जेस्चर की खूब बात हो रही है. 

जायसवाल डेब्यू में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने. भारत की ओर से डेब्यू में सबसे ज्यादा रनों की पारी टेस्ट में शिखर धवन ने खेली थी, धवन ने डेब्यू टेस्ट में 187 रन बनाए  थे. वहीं, रोहित शर्मा ने 177 रन अपने डेब्यू टेस्ट में जमाने में सफलता पाई थी. इसके अलावा अब जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में 171 रन की पारी खेलने में सफल रहे. ऐसा कर युवा बैटर ने श्रेयस अय्यर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अय्यर ने 170 रन की पारी अपने डेब्यू टेस्ट में खेली थी. 

--- ये भी पढ़ें ---

* Wi vs Ind 1st Test: जायसवाल का पहले ही टेस्ट में शतक लाया कई अहम रिकॉर्ड, नजर दौड़ा लें
* ICC के 2 बड़े फैसले: अब World Cup जीतने पर महिला और पुरुष विजेता को मिलेगी बराबर इनामी रकम और...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: