
वीरवार को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के संन्यास की घोषणा की अटकलें सोशल मीडिया से लेकर, क्रिकेटरों और पत्रकारों के बीच भी चलती रही. वैसे अगर ऐसा हुआ, तो उसकी एक वजह विराट कोहली (Virat Kohli) का किया गया, वह ट्वीट भी रहा, जिसने इन चल रही अटकलों को और मजबूती देने का काम किया. इस ट्वीट के तहत कोहली ने धोनी के साथ अपनी खास यादा साझें की थीं. और आम तौर पर किसी खास मौके पर ही इस तरह का ट्वीट किया जाता है. यही कारण रहा कि जब कोहली यह ट्वीट किया, तो धोनी के संन्यास से जुड़ीं चर्चाएं और अटकलों ने एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया.
A game I can never forget. Special night. This man, made me run like in a fitness test @msdhoni ???????? pic.twitter.com/pzkr5zn4pG
— Virat Kohli (@imVkohli) September 12, 2019
यह भी पढ़ें: MS Dhoni के संन्यास की खबरों पर एमएसके प्रसाद का इनकार, पर...
दरअसल कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 टी20 विश्व कप क्वार्टर फाइनल के मैच की धोनी के साथ अपनी तस्वीर ट्विटर पर डाली थी. भारत ने वह मैच छह विकेट से जीता, जिसमें कोहली और धोनी ने 67 रन की साझेदारी की थी. कोहली ने ट्वीट किया ,‘ऐसा मैच जो मैं कभी नहीं भूल सकता. खास रात. धोनी ने मुझे ऐसे दौड़ाया जैसे फिटनेस टेस्ट के लिये दौड़ना होता है. ' बस फिर क्या था! इसी के बाद बाद से धोनी के संन्यास को लेकर अटकलें लगने लग गई. इस समय अमरीका में छुट्टियां मना रहे धोनी सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं,
One @imVkohli photo sparked rumours about @MSDhoni. https://t.co/sYARQVhIJB
— Twitter Moments India (@MomentsIndia) September 12, 2019
यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी की अनदेखी पर प्रशंसक हैरान
भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा के समय चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद से जब धोनी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि ये अटकलें कौन लगाता है. यह सही नहीं है. 'धोनी ने जून जुलाई में विश्व कप के बाद से ब्रेक लिया है जिससे उनके भविष्य को लेकर अटकलों का बाजार लगातार गर्म है.
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए.
वह वेस्टइंडीज दौरे पर भी नहीं गए और सेना की अपनी रेजिमेंट के साथ कुछ समय बिताया जिसमें वह मानद लेफ्टिनेंट कर्नल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं