जिस रिकॉर्ड को बनाने में विराट कोहली को लगे 10 साल, महज चार घंटे में हुआ धवस्त

जिस रिकॉर्ड को बनाने में विराट कोहली को लगे 10 साल, महज चार घंटे में हुआ धवस्त

IPL10 की अपनी पहली पारी में विराट कोहली ने सर्वाधिक रन बना बनाने का रिकॉर्ड बनाया, लेकिन वह चंद घंटे बाद टूट गया.

खास बातें

  • आईपीएल में विराट कोहली और सुरेश रैना में रन बनाने की मची है होड़
  • सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दोनों खिलाड़ियों में मची है आपाधापी
  • विराट कोहली कुछ देर के लिए रहे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
नई दिल्ली:

चोट से उबरने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 10 में शानदार वापसी की. उन्होंने आईपीएल के सीजन की अपनी पारी में 62 रनों की पारी खेलकर अपने क्लास से विरोधी टीमों में खलबली मचा दी. इस पारी के साथ ही आईपीएल 10 के इतिहास में सुरेश रैना को पीछे छोड़कर सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड एक बार फिर अपने नाम कर लिया. हालांकि, विराट कोहली के नाम यह रिकॉर्ड महज चार घंटे रहा. रॉयल चैलेंजर्स के मुकाबले के बाद शुक्रवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में 35 रन की नाबाद पारी खेलकर कोहली को पीछे छोड़ दिया. अब आईपीएल में सुरेश रैना के नाम 150 मैचों में 4206 रन हो गए और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह शीर्ष पर हैं. 

विराट कंधे की चोट के कारण आईपीएल 10 में अपनी टीम के शुरुआती तीन मैच नहीं खेल पाए थे. विराट मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुक्रवार को अपनी टीम के चौथे मैच में उतरे और उतरने के साथ ही उन्होंने शानदार अर्धशतक ठोक दिया.  विराट 47 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए. इसके साथ ही विराट के आईपीएल में 140 मैचों में 4172 रन हो गए.

आईपीएल के ये हैं टॉप 10 'रनबाज'

  1. सुरेश रैना: 4206
  2. विराट कोहली: 4172
  3. रोहित शर्मा: 3883
  4. गौतम गंभीर: 3816
  5. डेविड वॉर्नर: 3538
  6. रॉबिन उथप्पा: 3488
  7. क्रिस गेल: 3486
  8. एबी डिविलयर्स: 3365
  9. एमएस धोनी: 3303
  10. शिखर धवन: 3202

मालूम हो फिलहाल आईपीएल का 10वां सीजन खेला जा रहा है. पिछले नौ सीजन में इस टूर्नामेंट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कई प्रतिभाशाली क्रिकेटर दिए. साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिटायर हो चुके कई क्रिकेटरों को आईपीएल के जरिए अपनी अंदर बचे क्रिकेट को दिखाने का मौका मिला.   
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com