
IPL10 की अपनी पहली पारी में विराट कोहली ने सर्वाधिक रन बना बनाने का रिकॉर्ड बनाया, लेकिन वह चंद घंटे बाद टूट गया.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईपीएल में विराट कोहली और सुरेश रैना में रन बनाने की मची है होड़
सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दोनों खिलाड़ियों में मची है आपाधापी
विराट कोहली कुछ देर के लिए रहे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
विराट कंधे की चोट के कारण आईपीएल 10 में अपनी टीम के शुरुआती तीन मैच नहीं खेल पाए थे. विराट मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुक्रवार को अपनी टीम के चौथे मैच में उतरे और उतरने के साथ ही उन्होंने शानदार अर्धशतक ठोक दिया. विराट 47 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए. इसके साथ ही विराट के आईपीएल में 140 मैचों में 4172 रन हो गए.
आईपीएल के ये हैं टॉप 10 'रनबाज'
- सुरेश रैना: 4206
- विराट कोहली: 4172
- रोहित शर्मा: 3883
- गौतम गंभीर: 3816
- डेविड वॉर्नर: 3538
- रॉबिन उथप्पा: 3488
- क्रिस गेल: 3486
- एबी डिविलयर्स: 3365
- एमएस धोनी: 3303
- शिखर धवन: 3202
मालूम हो फिलहाल आईपीएल का 10वां सीजन खेला जा रहा है. पिछले नौ सीजन में इस टूर्नामेंट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कई प्रतिभाशाली क्रिकेटर दिए. साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिटायर हो चुके कई क्रिकेटरों को आईपीएल के जरिए अपनी अंदर बचे क्रिकेट को दिखाने का मौका मिला.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं