विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2016

INDvsENG : एक टीम और एक गेंदबाज, जिसके सामने विराट कोहली की भी नहीं चली..

INDvsENG : एक टीम और एक गेंदबाज, जिसके सामने विराट कोहली की भी नहीं चली..
इंग्‍लैंड के खिलाफ विराट ने 9 टेस्‍ट में महज 322 रन बनाए हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: विराट कोहली का नाम आज विश्‍व क्रिकेट में किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है. टेस्‍ट में 45.56 के औसत से 3554 रन, वनडे में 52.93 के औसत से 7570 रन और टी20 में 57.13 के औसत से 1657 रन.... ये आंकड़े उनके खेल कौशल को बखूबी बयां करते हैं. दुनिया के महान बल्‍लेबाज भी उनकी प्रतिभा का लोहा मान चुके हैं. दुनिया की लगभग हर टीम के खिलाफ विराट ने ढेरों रन बनाए हैं और अपने विकेट के लिए उसके गेंदबाजों से कड़ी मशक्‍कत कराई है.

भारत के लिहाज से बात करें तो ऐसे लोगों की कमी नहीं जो दिल्‍ली के इस 28 वर्षीय बल्‍लेबाज को सचिन तेंदुलकर के स्‍तर का (यहां तक कि उससे बेहतर) बल्‍लेबाज मानते हैं. लेकिन क्‍या आप यकीन करेंगे कि एक टीम और एक गेंदबाज ऐसा है जिसके सामने विराट के बल्‍ले की भी अब तक नहीं चली. जी हां, सही समझे.. जल्‍दी ही भारत के दौरे पर आने वाली इंग्‍लैंड टीम के खिलाफ टेस्‍ट मैचों में विराट का बल्‍ला अब तक 'खामोश' ही रहा है.

इंग्‍लैंड के खिलाफ विराट ने अब तक नौ टेस्‍ट मैच खेले हैं जिसमें 20.12 के औसत से 322 रन उनके नाम पर दर्ज हैं. यही नहीं, टेस्‍ट क्रिकेट में अब तक 13 शतक जड़ चुके विराट इंग्‍लैंड के खिलाफ अब तक महज एक शतक बना पाए हैं. विराट जैसे 'विराट' कद वाले बल्‍लेबाज के लिहाज से यह आंकड़े बेहद साधारण हैं. प्रशंसकों को उम्‍म्‍मीद है कि इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टेस्‍ट की सीरीज में विराट का बल्‍ला पूरे रौ में होगा और न सिर्फ उनके बल्‍ले से खूब रन निकलेंगे बल्कि कप्‍तान के तौर पर वे टीम को बड़े अंतर से जीत दिलाने में भी कामयाब रहेंगे.

अब बात गेंदबाज की.जेम्‍स एंडरसन इस समय इंग्‍लैंड के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनकी पहचान गेंद को स्विंग कराने वाले बॉलर की रही है. इस कौशल के कारण वे विराट को खासा परेशान करने में सफल रहे हैं.  2014 में इंग्‍लैंड में हुई पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज में तो विराट लगभग हर बार इस गेंदबाज के आगे संघर्ष करते नजर आए. ऐसा लग रहा था कि एंडरसन के आगे विराट दबाव में आ रहे हैं. सीरीज के पांच मैचों में चार बार एंडरसन ने ही उन्‍हें आउट किया. भारत में जरूर इस मामले में स्थिति बेहतर रही. 2012 में घरेलू मैदान पर हुई चार टेस्‍ट की सीरीज में एंडरसन ने एक बार विराट को आउट किया. कुल मिलाकर नौ टेस्‍ट में एंडरसन ने विराट का विकेट पांच बार झटका है.

खास बात यह है कि भारत और इंग्‍लैंड में खेली गईं इन दोनों सीरीज में इंग्‍लैंड ने जीत हासिल की थी. जहां भारत में खेली गई सीरीज में इंग्लिश टीम 2-1 से जीती थी, वहीं इंग्‍लैंड में खेली गई सीरीज मेजबान टीम ने 3-1 से अपने नाम की थी. ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह खबर निश्चित ही राहत पहुंचाने वाली होगी कि राजकोट में 9 नवंबर से होने वाले पहले टेस्‍ट में कंधे की चोट के कारण एंडरसन शामिल नहीं किए गए हैं. दूसरे टेस्‍ट मैच से उनके इंग्‍लैंड टीम के साथ जुड़ने की उम्‍मीद है. जेम्‍स अगर टीम से जुड़े तो विराट vs एंडरसन मुकाबला दर्शकों में नया रोमांच पैदा करेगा.

रेगुलर क्रिकेट खेलने वाले देशों में सबसे खराब औसत इंग्‍लैंड के खिलाफ
नियमित रूप से क्रिकेट खेलने वाले देशों में विराट कोहली का सबसे खराब बल्‍लेबाजी औसत इंग्‍लैंड के ही खिलाफ है. वैसे विराट का बांग्‍लादेश के खिलाफ औसत 14.00 का है, लेकिन इस देश के खिलाफ वे केवल एक टेस्‍ट मैच खेले हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने 60.76 के औसत से 1276 रन (छह शतक), न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 66.81 के औसत से 735 रन (तीन शतक), दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 47.20 के औसत से 472 रन (एक शतक), श्रीलंका के खिलाफ 38.83 के औसत से 233 रन (एक शतक) और वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ 38.61 के औसत से 502 रन (एक शतक) बनाए हैं.

इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट में विराट कोहली

अहमदाबाद टेस्‍ट, 2012
  • पहली पारी में विराट का स्‍कोर  19     
  • दूसरी पारी में विराट का स्‍कोर 14*    
  • परिणाम : भारत 9 विकेट से जीता

मुंबई टेस्‍ट, 2012
  • पहली पारी में विराट का स्‍कोर 19     
  • दूसरी पारी में विराट का स्‍कोर 7      
  • परिणाम : इंग्‍लैंड 10 विकेट से जीता

कोलकाता टेस्‍ट, 2012
  • पहली पारी में विराट का स्‍कोर  6     
  • दूसरी पारी में विराट का स्‍कोर 20     
  • परिणाम: इंग्‍लैंड सात विकेट से जीता

नागपुर टेस्‍ट, 2012
  • पहली पारी में विराट का स्‍कोर 103    
  • दूसरी पारी में बैटिंग नहीं की
  • परिणाम : मैच ड्रॉ, इंग्‍लैंड ने चार टेस्‍ट की सीरीज 2-1 से जीता
 
विराट कोहली इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट में महज एक शतक बना पाए हैं (फोटो : AFP)

नाटिंघम टेस्‍ट, 2014
  • पहली पारी में विराट का स्‍कोर 1रन      
  • दूसरी पारी में विराट का स्‍कोर 8 रन
  • परिणाम : मैच ड्रॉ

लाडर्स टेस्‍ट, 2014
  • पहली पारी में विराट का स्‍कोर 25     
  • दूसरी पारी में विराट का स्‍कोर 0     
  • परिणाम: भारत 95 रन से जीता

साउथम्‍पटन टेस्‍ट, 2014
  • पहली पारी में विराट का स्‍कोर 39 रन
  • दूसरी पारी में विराट का स्‍कोर 28 रन
  • परिणाम : इंग्‍लैंड 266 रन से जीता

मैनचेस्‍टर टेस्‍ट, 2014
  • पहली पारी  में विराट का स्‍कोर 0 रन
  • दूसरी पारी में विराट का स्‍कोर 7 रन
  • परिणाम : इंग्‍लैंड एक पारी 54 रन से जीता (मैच का फैसला तीन दिन में हुआ)

ओवल टेस्‍ट, 2014
  • पहली पारी में विराट का स्‍कोर 6 रन    
  • दूसरी पारी में विराट का स्‍कोर 20रन     
  • परिणाम : इंग्‍लैंड ने एक पारी 244 रन से जीत दर्ज की (मैच का फैसला तीन दिन में हुआ), इंग्‍लैंड ने पांच टेस्‍ट की सीरीज 3-1 से जीती.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
INDvsENG : एक टीम और एक गेंदबाज, जिसके सामने विराट कोहली की भी नहीं चली..
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com