विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2016

वीरेंद्र सहवाग ने इसलिए दी विराट कोहली को 'बादल' नाम रखने की सलाह...

वीरेंद्र सहवाग ने इसलिए दी विराट कोहली को 'बादल' नाम रखने की सलाह...
विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के धमाकेदार बल्‍लेबाज रह चुके वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट भी उनकी बैटिंग की तरह धमाकेदार होते हैं. किसी भी मुद्दे पर उनकी पंचलाइन इतनी सटीक और सधी होती है कि लोगों में चर्चा का विषय बन जाती है. ट्वीट ही नहीं  सहवाग अपनी कमेंट्री से भी खेलप्रेमियों की पसंद बन गए हैं. जब मैच बोरिंग होने लगता है तो वे अपने कमेंट से जान फूंक देते हैं. उनकी इस खूबी के कारण कई लोग तो उन्‍हें 'कमेंट्री का रजनीकांत' भी कहने लगे हैं.

अपने इसी मजाकिया अंदाज को दिखाते हुए वीरू सहवाग ने हाल ही में टीम इंडिया के टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली को अपना नाम बदलने की सलाह दी है. विराट इन दिनों बल्‍लेबाजी में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं. अपने खेल कौशल के कारण वे इस समय मीडिया में छाए हुए हैं. सहवाग ने विराट की इस खूबी का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, 'कोहली को पेपर में अपना नाम चेंज करने का एड डालना चाहिए.' सहवाग का कहना है, 'विराट को अपने आपको बादल (Cloud)कहना चाहिए. कोहली हर वक्‍त बादल की तरह छाए रहते हैं. सहवाग अपने ट्वीट में साथी खिलाड़ि‍यों को भी रोचक अंदाज में बर्थडे विश करते हैं. हाल ही में युवराज को बधाई देते हुए उन्‍होंने युवी की छक्‍के लगाने की क्षमता का जिक्र किया था. उन्‍होंने लिखा था, 'दूसरे लोग बैंक में जमा करते हैं जबकि युवराज सिंह स्‍टेंड में. युवराज आपको जन्‍मदिन की बधाई. आप हर फील्‍ड में छक्‍का लमाते रहें.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीरेंद्र सहवाग, ट्वीट, विराट कोहली, बादल, Virender Sehwag, Virat Kohli, Tweet, Badal, नाम बदलें, Name Change
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com