विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2015

विराट कोहली को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए : रिचर्ड्स

विराट कोहली को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए : रिचर्ड्स
विराट कोहली की फाइल तस्वीर
सिडनी:

बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर पर उतरने के बाद भले ही विराट कोहली का फॉर्म खराब हो गया हो, लेकिन वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज सर विव रिचर्ड्स का मानना है कि टीम को जरूरत है, तो उन्हें इसी क्रम पर बल्लेबाजी करना चाहिए।

कोहली ने त्रिकोणीय वनडे सीरीज में पहले दो मैचों में क्रमश: 9 और 4 रन बनाए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें चौथे नंबर पर उतारने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि इससे उन्हें पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाने का मौका मिलता है।

रिचर्ड्स ने कहा, मेरा मानना है कि किसी भी बल्लेबाज के लिए चौथा नंबर सही है। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया की इन उछालभरी पिचों पर ऐसे कुछ बल्लेबाज होंगे, जो ज्यादा देर शुरूआत में नहीं टिक सके। ऐसे में चौथे नंबर पर विराट का उतरना सही है, ताकि वह किसी भी स्थिति में दबदबा बना सकें।

आक्रामक बल्लेबाजी के मुरीद रिचर्ड्स ने एक बार कहा था कि उन्हें विराट में अपनी छवि नजर आती है। कोहली की तुलना ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग से भी की जाती है। रिचर्ड्स ने कहा, लोग हमेशा कहते हैं कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को तीसरे नंबर पर उतरना चाहिए। लेकिन बाहर से इसका आकलन करना कठिन है, चूंकि आपको टीम स्थिति के बारे में पता नहीं होता।

उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में विकेट जल्दी गिरते हैं और तीसरे नंबर पर विराट का उतरना जोखिम भरा हो सकता है। चौथे नंबर पर वह बेहतर स्थिति में रहेंगे और टीम की जरूरत के मुताबिक खेल सकेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, त्रिकोणीय वनडे सीरीज, विव रिचर्ड्स, महेंद्र सिंह धोनी, Virat Kohli, Triangular Series, Viv Richards, MS Dhoni