विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2013

दो हार के बाद लगातार दो जीत से वापसी सराहनीय : विराट कोहली

दो हार के बाद लगातार दो जीत से वापसी सराहनीय : विराट कोहली
पोर्ट ऑफ स्पेन: कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली ने बाहर होने की कगार पर पहुंचने के बाद त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट शृंखला के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें इस पर गर्व है।

उन्होंने कहा कि दो हार के बाद लगातार दो मैच जीतकर वापसी करने से टीम के जज्बे का पता चलता है।

उन्होंने कहा, इस तरह वापसी करके शीर्ष पर रहना प्रशंसनीय है। मुझे टीम पर गर्व है। कोहली ने कहा, जब टूर्नामेंट में तीन अच्छी टीमें खेल रही हों तो कुछ भी हो सकता है। हम बारिश से हुए विलंब को लेकर चिंतित नहीं थे। हमारे प्रदर्शन से साबित हो गया कि रणनीति पर अमल करने का नतीजा क्या होता है। युवा कप्तान ने कहा कि जब उन्होंने रोहित शर्मा के साथ 49 रन की साझेदारी की तब वह बेवजह जोखिम नहीं लेना चाहते थे।

उन्होंने कहा, जब रोहित और मैं खेल रहे थे तो हम सिर्फ अपना स्वाभाविक खेल दिखाना चाहते थे। गेंदबाजों ने बाद में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्हें पूरा श्रेय जाता है। मैन ऑफ द मैन भुवनेश्वर कुमार ने पिच को मददगार बताते हुए कहा कि अब तक यह सबसे मददगार विकेट रही है।

उन्होंने कहा, सही जगह पर गेंद डालना जरूरी था। मुझे गर्व है कि मैं अपनी टीम के लिए अच्छा खेल सका। श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि यह बल्लेबाजी के लिए कठिन विकेट था।

उन्होंने कहा, हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन बल्लेबाजी के समय पिच काफी कठिन थी चूंकि पहले इस पर कवर पड़े थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, भारत बनाम श्रीलंका, त्रिकोणीय शृंखला, Virat Kohli, Bhuvneshwar Kumar, India Vs Sri Lanka, Tri-series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com