विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2015

विराट कोहली बोले, सलाहकार समिति में द्रविड़ भी होते तो शानदार रहता

विराट कोहली बोले, सलाहकार समिति में द्रविड़ भी होते तो शानदार रहता
विराट कोहली की फाइल फोटो
नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा कि पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई की नवगठित क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल किया जाना 'शानदार' होता।

कोहली ने एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा, 'यह अद्भुत होता अगर सभी चारों इस समिति में होते, लेकिन द्रविड़ जरूर कहीं व्यस्त होंगे।' बीसीसीआई की तकनीकी समिति में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण हैं।

द्रविड़ की गैर मौजूदगी पर सवाल उठे थे, लेकिन बीसीसीआई ने साफ तौर पर कहा कि वह द्रविड़ की सेवाएं किसी और काम के लिए लेगा, लेकिन अभी उसका ऐलान नहीं किया गया है।

सलाहकार समिति बोर्ड और राष्ट्रीय टीम को भावी चुनौतियों का सामना करने के लिए किए जाने वाले प्रयासों में सलाह देगी।

कोहली ने कहा, 'अगर आप क्रिकेट खेलते हैं तो इन लीजैंड खिलाड़ियों को देखकर ही आप बड़े हुए हैं। यह बेहतरीन पहल है और उनसे हमें कई मामलों में मदद मिलेगी।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली, बीसीसीआई, राहुल द्रविड़, क्रिकेट सलाहकार समिति, Virat Kohli, BCCI, Rahul Dravid
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com