
Virat Kohli record: गाबा टेस्ट मैच में विराट कोहली केवल तीन रन बनाकर आउट हो गए. कोहली को जोश हेडलवुड ने एक बार फिर ऑफ स्टंप की लाइन पर गेंद करके विराट को पवेलियन की राह दिखा दी. कोहली केवल तीन रन ही बना सके. इस बार फिर कोहली विकेट के पीछे कैच कर लिए गए. कोहली जिस अंदाज में लगातार आउट हो रहे हैं उसको लेकर अब आलोचना भी शुरू हो गई है. इस बार हेजलवुड ने कोहली को ऑफ स्टंप की लाइन पर एक ऐसी गेंद फेंकी जिसपर कोहली कवर ड्राइव मारने के लिए बेबस हो गए और फिर वही हुआ जिसका डर था.
गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और विकेटकीपर के पास कैच चली गई. कोहली केवल तीन रन बनाकर आउट हुए. लगातार एक ही तरह से आउट होने के बाद किंग कोहली खुद से काफी निराश थे लेकिन दूसरी ओर हेजलवुड की खुशी सातवें आसमान पर थी.
Josh Hazlewood gets Virat Kohli!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 16, 2024
The Australians are up and about on Day Three. #AUSvIND pic.twitter.com/sq6oYZmZAz
साल 2021 के बाद से किंग कोहली के नाम केवल तीन शतक
साल 2021 के बाद से किंग कोहली पूरी तरह से फ्लॉप है. कोहली के नाम 2021 तक 27 टेस्ट शतक दर्ज थे. 4 साल के बाद वर्तमान में कोहली के नाम 30 शतक हैं तो वहीं दूसरी ओर फैब 4 में शामिल दूसरे बल्लेबाज उनके काफी आगे निकल गए हैं.
2021 में Fab 4 की ओर से टेस्ट में शतक
1. विराट कोहली - 27.
2. स्टीवन स्मिथ - 26.
3. केन विलियमसन - 24.
4. जो रूट - 17.
वर्तमान में Fab 4 के टेस्ट करियर का शतक
1. जो रूट - 36.
2. विलियमसन - 33*.
3. स्मिथ - 33.
4. कोहली - 30.
वैसे, भले ही कोहली जल्दी आउट हो गए हैं, लेकिन उन्होंने अब टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में राहुल द्रविड़ को पछाड़ दिया है. राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में कुल 32 मैच खेले और 2143 रन बनाए हैं. वहीं, कोहली के नाम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 मैच खेलकर कुल 2168 रन दर्ज है. (Most runs for Australia vs India in Tests)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं