428073914_1060573325214962_5449446242194708336_n-quitlhrygv.jpg
Image Credit- Japsirt Bumrah Insta

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज, बुमराह ने रचा इतिहास

428123186_1143247296689231_3745158446419799689_n-etsdmqygne.jpg
Image Credit- Japsirt Bumrah Insta

जसप्रीत बुमराह

गाबा टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और 6 विकेट लेने में सफल रहे. 

416263310_1049926652944813_5397540587735853278_n-rafxwyeqrz.jpg
Image Credit- Japsirt Bumrah Insta

जसप्रीत बुमराह

बुमराह का टेस्ट में यह 12वीं बार 5 विकेट हॉल है. जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी के दौरान 28 ओवर की गेंदबाजी की और 76 रन देकर 6 विकेट लेने में सफल रहे. 

416032481_3281273765505708_6425141042222219899_n-nknldtzdql.jpg
Image Credit- Japsirt Bumrah Insta

जसप्रीत बुमराह

बुमराह ने इस दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बुमराह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 50 विकेट हासिल करने में सफल हो गए हैं. 

Image Credit- Kapil Dev Insta

कपिल देव

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है. कपिल देव ने 51 विकेट ऑस्ट्रेलियाई धरती पर हासिल करने में सफलता हासिल की थी. 

Image Credit- Japsirt Bumrah Insta

जसप्रीत बुमराह

अब जसप्रीत बुमराह 50 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. 

Image Credit- Anil Kumble Insta

अनिल कुंबले

तीसरे नंबर पर अनिल कुंबले हैं. कुंबले ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 49 विकेट अपने नाम किए हैं. 

अश्विन

अश्विन ने 39 टेस्ट विकेट ऑस्ट्रेलियाई धरती पर हासिल करने में सफल रहे हैं. 

Image Credit- Ashiwin Insta
Image Credit- Angad bedi instagram

बिशन सिंह बेदी 

भारतीय पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 35 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं. 

और देखें


केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें